छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: उदंती अभ्यारण्य में 200 जवानों ने लाल आतंक को घेरा, दोनों तरफ से फायरिंग, हथियार छोड़कर भागे नक्सली

गिरीश जगत, गरियाबंद। गरियाबंद के उदंती अभ्यारण्य के जंगल में एक बार फिर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। मिली सूचना पर गरियाबंद पुलिस ने संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया। इस अभियान में गरियाबंद डीआरजी, कोबरा 207 बटालियन, ओडिशा एसओजी, सीआरपीएफ 211 और 65 बटालियन के करीब 200 जवान शामिल थे।

आमद के जंगलों में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, दबाव बनता देख नक्सली भाग निकले। पुलिस ने नक्सली ठिकाने से एक सिंगल शॉट राइफल, नक्सली साहित्य, भारी मात्रा में गर्म कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की हैं।

सुबह लगभग 07:00 बजे जब पुलिस पार्टी ने जंगल में सर्चिंग शुरू की, तो नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देख फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की. पुलिस पार्टी की भारी तैनाती देख नक्सली अपने ठिकाने से भाग गए.

सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से एक सिंगल शॉट रायफल, नक्सल साहित्य और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने पूरे क्षेत्र की तलाशी ली और सभी पुलिस बल सकुशल अपने-अपने ठिकानों की ओर लौट आए.

इस अभियान में पुलिस की तत्परता और साहस को देखते हुए नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई है.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button