छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kabirdham: ड्राइवर बोला- सब्जी ले जा रहे हैं साहब, पुलिस ने चेकिंग की तो निकली शराब की बोतलें, यहां खपाते थे

विस्तार

कबीरधाम पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बोलेरो गाड़ी में सब्जी के कैरेट में छिपाकर शराब को ले जा रहे थे। लेकिन, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपियों से 4300 पौवा गोवा व्हीस्की, अंग्रेजी शराब 774 बल्क लीटर जिसकी कीमत 4,60,100 रुपये बताई जा रही है जब्त कर लिया। पूछताछ पर बताया कि आरोपी बालाघाट मध्यप्रदेश से अवैध रूप सेअंग्रेजी शराब को लाकर छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई (दुर्ग) एवं रायपुर में खपाते थे।

जिला कबीरधाम के थाना रेंगाखार क्षेत्र में पुलिस पार्टी स्थानीय रेंगाखार कस्बा में रात्रि गस्त पेट्रोलिंग में रवाना हुई थी। मुखबिर की सूचना मिली की दो व्यक्ति बालाघाट मध्यप्रदेश की ओर से बोलेरो पीकअप वाहन सीजी 07 बीवाई 8066 में सब्जी वाले प्लास्टिक कैरेट के नीचे में छिपाकर अवैध रूप से शराब को रेंगाखार क्षेत्र से होते हुए परिवहन कर रहे हैं। जिसपर थाना रेंगाखार की टीम रात्रि गस्त पेट्रोलिंग रवाना हुई। जिसपर नाकाबंदी लगाकर बोलेरो पीकअप वाहन सीजी07 बीवाइ 8066 को रुकवाकर पूछताछ की तो वाहन  सवार ने बताया कि कैरेट में सब्जी है और भिलाई दुर्ग से रायपुर ले जा रहे हैं।  

तलाशी लेने पर सब्जी कैरेट के नीचे खाखी रंग कार्टून मिले। जिसे खोलकर देखने पर उसमें गौवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब भरी मिली। सख्ती से  पूछताछ पर वाहन सवारों ने बताया कि बालाघाट मध्यप्रदेश से अवैध रूप से धन अर्जित करने की मंशा से अंग्रेजी शराब को लाकर छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई (दुर्ग) एवं रायपुर में खपाने की योजना है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी राजाराम पिता सूरज पाल उम्र 29 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर 04 सुपेला, थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग एवं राकेश निराला पिता लीलाराम निराला उम्र 21 वर्ष निवासी पलारी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में बोलेरो पीकअप वाहन कीमत सात लाख, खाखी रंग के 86 नग कार्टून में प्रत्येक में 50-50 नग कुल 4300 पौवा, गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 774 बल्क लीटर कीमती 4,60,100 रुपये एवं सब्जी रखने का प्लास्टिक कैरेट 47 नग कीमत 4700 रुपये कुल 1,64,800 रुपये के समान को जब्त किया गया। कार्रवाई में संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स के दिशा-निर्देश में उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, आरक्षक पुरानिक दास, विजय शर्मा, अंजोरदास, संजय धुर्वे, ओमप्रकाश, शिवाकांत, शिवेन्द्र ठाकुर, बद्री बांधेकर रहे।

Source link

Show More
Back to top button