छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड के लिए चोर बना बॉयफ्रेंड: चोरी के पैसे से स्कूटी गिफ्ट दिया, फिर प्रेमिका को थाने में देख रोना लगा प्रेमी

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने शनिवार को एक सीरियल चोर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 8 अलग-अलग जगहों पर चोरी कर चुका है। आदतन चोर चोरी के बाद कई बार पुलिस को चुनौती देता था। कुछ दिन पहले हुई चोरी में उसने एक नोट छोड़ा था जिसमें चोर ने लिखा था ‘हम फिर मिलेंगे’। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी से मिले पैसों को अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करता था।

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूटी भी गिफ्ट की थी। नोट छोड़े जाने के बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और प्लानिंग के साथ चोर को धर दबोचा। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बारे में पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल रही थी।

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: इसी बीच पुलिस को एक युवक का फोन आया। उसने पुलिस को बताया कि सक्ती का एक युवक देवा यादव जिसकी उम्र 25 साल है, हमारे गांव आता है और गांव की लड़की को अपने साथ लेकर चला जाता है।

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: युवक लड़की को महंगे गिफ्ट भी देता है लेकिन युवक कोई काम नहीं करता। इसके बाद वार्ड क्रमांक 5 पुरेनापारा निवासी देवा को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि युवक कुछ भी बताने से इंकार कर रहा था।

थाने में प्रेमिका को देख रोने लगा चोर, बताई पूरी कहानी

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: कड़ाई से पूछताछ के बाद भी जब आरोपी ने कुछ नहीं बताया तो पुलिस ने युवक की प्रेमिका को भी थाने बुलाया। थाने में प्रेमिका को देख युवक रोने लगा और चोरी की बात स्वीकार कर ली। धीरे-धीरे आरोपी ने चोरी से जुड़ी पूरी कहानी बता दी। युवक ने बताया कि उसने शहर में 8 जगहों पर चोरी की है।

प्रेमिका पर खर्च करता था पैसे

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: आरोपी ने बताया कि चोरी से मिले पैसे वह अपनी प्रेमिका पर खर्च करता था। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को एक स्कूटी भी गिफ्ट की है। इसके अलावा चोरी के इन पैसों से दोस्तों के साथ पार्टी भी करता था। पैसे खत्म होने के बाद वह दूसरी जगह चोरी करने की योजना बनाता था। फिर वह पैसे भी अपनी प्रेमिका पर खर्च कर देता था।

आरोपी ने इन जगहों पर की थी चोरी

आरोपी ने बताया कि वह 2 साल से चोरी कर रहा है। 2 साल पहले उसने बाराद्वार रोड स्थित दुर्गा टायर से 12 हजार, 7 महीने पहले बाराद्वार रोड स्थित किराना दुकान मालिक के गोदाम से 30 हजार की चोरी की थी। इसके अलावा उसने दुर्गा टायर के पास स्थित तेल की दुकान से 92 हजार, एमके इलेक्ट्रॉनिक्स से 40 हजार, शिव ऑटो पार्ट्स से 40 हजार की चोरी की थी।

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: साथ ही उसने नरेश अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 20 हजार, किसान बीज भंडार से 12 हजार और बंसल प्लास्टिक से पांच नग चांदी के सिक्के और 2200 रुपए की चोरी की थी।

आरोपी आदतन चोर है, चोरी का माल जब्त

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपी देवा यादव आदतन चोर है और उसने 8 जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक, दो मोबाइल, कूलर, टेंट का सामान, डीजे बॉक्स जब्त किया गया है।

Police Arrested Accused Thief Of Committing Theft At 8 Different Places In Sakti: चोरी के पैसों से खरीदी गई स्कूटी, जो आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को दी थी, उसे भी जब्त किया गया है। पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए का माल बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button