मध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

‘कांग्रेस ने बाबा साहेब की पीठ में छुरा घोंपा’:MP में PM MODI कहा- हमें 400 सीटें चाहिए, ताकि मैं कांग्रेस-इंडी की हर साजिश को रोक सकूं

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर धर्म के नाम पर आरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन को घेरा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपा है. संविधान की पीठ में छुरा घोंपा गया है. मोदी ने कांग्रेस के सारे वादों और इरादों की पोल खोल दी है.

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने मंगलवार को खरगोन और धार में चुनावी सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि मुझे 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंदी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं. उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जिंदा हैं. फर्जी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की किसी भी कोशिश को मोदी सफल नहीं होने देंगे।

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इंदी गठबंधन के सदस्य अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: इंडी लोगों की एक पसंदीदा कहावत है। आपका काम हो गया…भाड़ में जाए जनता…इस लोकसभा चुनाव में एक महीने के अंदर यह एमपी का 7वां दौरा है. अब तक वे एमपी में 8 जनसभाएं और 2 रोड शो कर चुके हैं।

कांग्रेस की साजिश, भारत गठबंधन को 400 सीटों पर रोका जाए

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग इन दिनों एक नई अफवाह फैला रहे हैं. उनका कहना है कि अगर मोदी को 400 सीटें मिल गईं तो वह संविधान बदल देंगे. उन्होंने ऐसा झूठ फैलाया. मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं।

कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपा

पीएम मोदी ने कहा- इस बार कांग्रेस और उसके सभी साथियों को चुन-चुनकर राजनीति से साफ करें. यह बाबा साहेब अंबेडकर को बड़ी श्रद्धांजलि होगी.’ क्योंकि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपा है. संविधान की पीठ में छुरा घोंपा गया है. मोदी ने कांग्रेस के सारे वादों और इरादों की पोल खोल दी है.

कांग्रेस परिवार बाबा साहेब अम्बेडकर से नफरत करता है

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: मोदी ने कहा- परिवारवादियों ने खुद को महिमामंडित करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब संविधान के बारे में भी झूठ गढ़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का ये परिवार बाबा साहब अंबेडकर से बहुत नफरत करता है. कांग्रेस ने अंबेडकर की राजनीति को खत्म करने के लिए हर साजिश रची.

मैं भारत की पहचान को नष्ट करने की कोशिश को सफल नहीं होने दूंगा

पीएम मोदी ने कहा- मैं आज दो टूक कह रहा हूं. जरा इन कांग्रेसियों और उनकी सारी गपशप को सुनो। जब तक मोदी जिंदा है. फर्जी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की किसी भी कोशिश को मोदी सफल नहीं होने देंगे। ये इस हजारों साल पुराने भारत की अपने बच्चों के लिए गारंटी है।

मैंने कांग्रेस के दिमाग का एक्स-रे किया है

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने कहा- प्रिंस ऐसी चीज लेकर आए हैं जिसके बारे में दुनिया में कोई सोच भी नहीं सकता. वे कहते हैं कि वे आपकी संपत्ति का एक्स-रे करेंगे। मैंने कांग्रेस में सभी का एक्स-रे किया है। उनके दिमाग का एक्स-रे किया गया है.

कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: मोदी ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, उन्होंने रातों-रात सरकारी आदेश जारी कर दिये. ऐसा कानून पारित किया गया कि कर्नाटक के सभी मुसलमानों को ओबीसी बना दिया गया। वे इस मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहते हैं.

कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर है. किसी न किसी बहाने ये आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और आपका आरक्षण भी लूटना चाहते हैं. कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए एससी-एसटी-ओबीसी के हक के आरक्षण को लूटकर धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।

कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच गया है

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने कहा- ये लोग देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस-भारत गठबंधन को आस्था और राष्ट्रहित की परवाह है. कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा- हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है.

एक धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है

कांग्रेस के लोगों ने भी मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने का ऐलान कर दिया है यानी एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर मोदी के खिलाफ वोट करने को कहा जा रहा है. कांग्रेस किस स्तर पर पहुंच गई है? निराशा ने कांग्रेस को कहां पहुंचा दिया? क्या आपको वोट जिहाद स्वीकार है?

PM Modi LIVE Narendra Modi MP Khargone Dhar Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election:भारतीय गठबंधन के सदस्य अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी पार्टी अपने बच्चों को सौंप कर चले जाना. उन्हें आपके सुख-दुख से कोई मतलब नहीं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button