PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर देश को स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 हजार 850 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने बिलासपुर के कोनी में 200 करोड़ की लागत से बने हाईटेक अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन किया। इसके साथ ही रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास भी किया।
200 करोड़ की लागत से बना सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
अस्पताल के उद्घाटन के लिए बिलापुर जिला प्रशासन ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव खुद बिलापुर में मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल परिसर में ही सभा स्थल पर किया गया था।
सभा स्थल पर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आम लोग भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए काम कर रही है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 साल के बुजुर्गों का भी इलाज हो सकेगा। पीएम मोदी ने रायपुर में 100 बिस्तरों वाले नेचुरोपैथी अस्पताल का वर्चुअली शिलान्यास भी किया।
बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से अस्पताल बनकर तैयार हुआ है। आज धन्वंतरि और नौवां आयुर्वेद दिवस है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायधानी बिलासपुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है।
बिलासपुर स्थित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अस्पताल से न सिर्फ बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि सरगुजा संभाग के मरीजों को भी बेहतर इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
मोदी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। हम मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को फिर से शुरू कर रहे हैं: विष्णुदेव साय, सीएम
जानिए बिलासपुर के नए अस्पताल की खासियत
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के फेज फोर के तहत छत्तीसगढ़ में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किए जा रहे हैं। 200 करोड़ की लागत से बना यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल इसमें शामिल है।
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: 11 मंजिला यह अस्पताल बिलासपुर की सबसे ऊंची इमारत है जिसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉपलर टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं हैं। 240 बेड वाले इस अस्पताल में 70 आईसीयू और आईसीसीयू बेड हैं।
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: इस अस्पताल में 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं। फिलहाल इस अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, पल्मोनोलॉजी और जनरल मेडिसिन समेत चार ओपीडी शुरू की गई हैं।
तीन चरणों में शुरू होगा अस्पताल
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि बिलासपुर के सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तीन चरणों में शुरू किया जाएगा। सबसे पहले ओपीडी शुरू होगी। दूसरे चरण में आईसीयू सेवाएं शुरू होंगी।
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: तीसरे और आखिरी चरण में अस्पताल की डायलिसिस यूनिट शुरू होगी। चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह से चलने लगेगा। बिलासपुर सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण से रायपुर और सरगुजा संभाग के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। ‘लखपति दीदी ने बदली तकदीर’
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने लखपति दीदी योजना के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराया है. पीएम ने कहा कि अब तक 1.25 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं.
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: पीएम ने बताया कि पिछले दस सालों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. पीएम ने कहा कि हमने इनमें से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.
70 साल से ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलेगा इलाज
PM Modi gave a gift before Diwali Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि अब 70 साल से ऊपर के लोगों को आयुष्मान के जरिए इलाज मिलेगा. पीएम मोदी ने धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर इसका ऐलान किया.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS