MP News: पीएम मोदी ने तीन साल की बच्ची से पूछा- मैं कहां काम करता हूं, जानिए क्या मिला जवाब
सांसद हिमाद्री सिंह की बेटी से मुलाकात करते पीएम मोदी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति प्रेम फिर सामने आया है। उन्होंने तीन साल की बच्ची को पास बैठाकर दुलार किया। बच्ची से उन्होंने पूछा कि मैं कहां काम करता हूं, तो बच्ची ने तपाक से कहा कि आप तो पार्लियामेंट में काम करते हैं। जवाब सुनकर मोदीजी मुस्कुरा दिए। बच्ची ने उन्हें गुलाब का फूल भी दिया।
ये बच्ची मध्यप्रदेश के शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह की बेटी है। दरअसल पीएम मोदी के आमंत्रण पर 16 मार्च को अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह पीएम ऑफिस पहुंची थीं। इस दौरान हिमाद्री सिंह की तीन साल की बेटी गिरीशा सिंह भी साथ थी। प्रधानमंत्री ने विशेष इच्छा जाहिर कर सांसद हिमाद्री सिंह की 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह को मिलने के लिए बुलाया था। प्रधानमंत्री ने गिरीशा सिंह से पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। बच्ची का जवाब सुनकर प्रधानमंत्री मुस्कुरा उठे। प्रधानमंत्री बच्ची के साथ काफी देर तक बातचीत करते रहे।