जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी: तेज रफ्तार पिकअप ने 3 बाइक सवार भाइयों को रौंदा, मातम में बदली खुशियों की शहनाईं

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक भाई मौत के मुंह में समा गया. बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठ गई.पिकअप ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर बेरहमी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. मामला बड़बेली बिहार गांव का है.

3 दोस्तों सहित 5 की मौत: 4 युवक सड़क पर गिरे, 3 को वाहन ने कुचला, ट्रैक्टर की टक्कर में 2 की मौत

दरअसल, बड़बेली बिहार गांव में राजपूत परिवार की बेटी की शादी है. बरात आज शाम आना है. मेहमानों को बाइक से रोड तक लेने गए भाइयों को हाईस्पीड पिकअप ने पहले टक्कर मारी, बाद में ड्राइवर ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी. शुक्रवार देर रात हुए हादसे में एक भाई की मौत हो गई. दो घायल हैं.

राज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

बड़बेली बिहार गांव में चांदसिंह सोलंकी के घर शहनाइयां गूंज रही थीं. मेहमानों को घर तक लाने की जिम्मेदारी चांदसिंह के छोटे भाई उमेश सिंह के बेटे राज सोलंकी(18) ने ले रखी थी. शुक्रवार शाम वह दो चचेरे भाइयों को साथ लेकर पचोर के लिए निकला था.

MP में एक दिन में 5 मौत: मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 44 हजार के पार, ऑक्सीजन लगाने वाले मरीजों की संख्या 1400% बढ़ी

बोड़ा के पास कांकड़ वाले हनुमान मंदिर के सामने पचोर की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार. तीनों वहीं गिर पड़े. ड्राइवर रुकने की जगह स्पीड में गाड़ी चढ़ाता हुआ भाग गया. राज की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठे 17 साल के छगन पुत्र दुलेसिंह और 16 साल के विजयराज पुत्र किशोरसिंह घायल हो गए.

राज सोलंकी की सड़क हादसे में मौत हो गई। - फाइल

पिछले साल कोरोना से पिता की हो चुकी मौत
राज के पिता उमेश सोलंकी की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी. राजपूत परिवार में शनिवार रात लड़की की शादी है. आज सुबह 7.30 बजे युवक का अंतिम संस्कार किया गया.

Show More
Back to top button