112 km की रेंज और कार्गो ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ Peugeot e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर

Peugeot e-Streetzone के स्टैंडर्ट और कार्गो वर्जन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। खासियतों की बात करें, तो मूल e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर डुअल-बैटरी पैक के साथ आता है और जैसा कि हमने बताया, सिंगल चार्ज में इसकी मैक्सिमम रेंज 112 km बताई गई है। वहीं, कार्गो वेरिएंट सिंगल बैटरी पैक के साथ आता है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह इको मोड में 61 km की रेंज निकालने में सक्षम होगा। बूस्ट मोड में बैटरी की रेंज 51 किमी तक कम हो जाती है।
Peugeot ने बताया है कि e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। मूल मॉडल डुअल बैटरी के साथ इको मोड में 112 km और बूस्ट मोड के साथ 96 Km की रेंज निकालने में सक्षम होगा। एक बैटरी का वजन लगभग 12 किलो होता है इसलिए स्कूटर का वजन दो बैटरी के साथ 102 किलो और एक बैटरी के साथ 90 किलो होता है।
बैटरी को सीट कंपार्टमेंट से आसानी से निकाला जा सकता है और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ई-स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। एक एलसीडी स्क्रीन स्पीड, टाइम, बैटरी स्टेटस, आदि जानकारी दिखाती है। डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।