
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (आईओसीएल) ने पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी की हैं. आज एक बार फिर शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
दिल्ली समेत ज्यादातर शहरों में शनिवार 26 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम 70-80 पैसे बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल आज 70 पैसे महंगा हो गया है, जबकि डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में यह चौथी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। इस तरह पांच दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
इस बढ़ोतरी के बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये (दिल्ली पेट्रोल की कीमत) हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये (दिल्ली डीजल कीमत) हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे महंगा हो रहा है और 113.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 97.55 रुपये पर बिक रहा है.
वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल 83 पैसे महंगा हो गया है और यह ₹107.18 से बढ़कर ₹108.01 प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई की बात करें तो यहां आज एक लीटर पेट्रोल के दाम में 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001