छत्तीसगढ़स्लाइडर

Janjgir-Champa : पिकअप ड्राइवर को बंधक बनाकर 84 लाख की कीटनाशक लूटी, बाप-बेटे गिरफ्तार, 2 फरार

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पिकअप ड्राइवर को बंधक बनाकर 84 लाख रुपए की कीटनाशक लूट हो गई। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई कीटनाशक बरामद हो गई है। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, सक्ती के अकराभाठा निवासी हेमंत साहू पिकअप चलाता है। वह गुरुवार को सक्ती बस स्टैंड से 20 पेटी और बम्हनीडीह से 50 पेटी पेक्सालोन कीटनाशक लोड कर रायपुर जा रहा था। शाम करीब 4 बजे तालदेवरी और बिर्रा के बीच एक कार ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उसमें से तीन लोग उतरे और हेमंत से मोबाइल और चाबी छीन ली। 

आरोपियों ने हेमंत को जबरदस्ती कार में बिठा लिया और भातामाहुल की ओर गांव में ले गए। वहां आरोपियों ने पिकअप से कीटनाशक उतारी और फिर हेमंत को चाबी और मोबाइल देकर भगा दिया। इसके बाद हेमंत किसी तरह वहां से भागकर थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। 

इस बीच पता चला कि लूट में शामिल दो आरोपी अपने घर पहुंचे हुए हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर भातामाहुल निवासी मेमलाल जाटवर और उसके बेटे सुरेश जाटवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटी गई कीटनाशक की सभी पेटियां बरामद हो गई हैं। इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पिकअप ड्राइवर को बंधक बनाकर 84 लाख रुपए की कीटनाशक लूट हो गई। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई कीटनाशक बरामद हो गई है। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, सक्ती के अकराभाठा निवासी हेमंत साहू पिकअप चलाता है। वह गुरुवार को सक्ती बस स्टैंड से 20 पेटी और बम्हनीडीह से 50 पेटी पेक्सालोन कीटनाशक लोड कर रायपुर जा रहा था। शाम करीब 4 बजे तालदेवरी और बिर्रा के बीच एक कार ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उसमें से तीन लोग उतरे और हेमंत से मोबाइल और चाबी छीन ली। 

आरोपियों ने हेमंत को जबरदस्ती कार में बिठा लिया और भातामाहुल की ओर गांव में ले गए। वहां आरोपियों ने पिकअप से कीटनाशक उतारी और फिर हेमंत को चाबी और मोबाइल देकर भगा दिया। इसके बाद हेमंत किसी तरह वहां से भागकर थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। 

इस बीच पता चला कि लूट में शामिल दो आरोपी अपने घर पहुंचे हुए हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर भातामाहुल निवासी मेमलाल जाटवर और उसके बेटे सुरेश जाटवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटी गई कीटनाशक की सभी पेटियां बरामद हो गई हैं। इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Source link

Show More
Back to top button