Accused thrashed for molesting minor girl in Durg: दुर्ग जिले में घर में अकेली नाबालिग लड़की (molested minor girl) से छेड़खानी करने वाले आरोपी की पिटाई कर दी गई. बच्ची के चिल्लाने पर कॉलोनी के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद न केवल पुरुषों ने बल्कि महिलाओं ने भी आरोपी को चप्पल-जूतों से इतना मारा कि वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद लोगों ने आरोपी को नंदिनी पुलिस को सौंप दिया.
नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक वार्ड 8 अहिवारा निवासी अंतोष प्रसाद के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी टीवी फ्रीज करने का काम करता है. अहिरवाड़ा में उनकी दुकान भी है.
आरोपी मंगलवार 18 अप्रैल को 14 वर्षीय नाबालिग के घर फ्रिज बनाने गया था. उस समय किशोरी घर में अकेली थी. यह देख उनकी नीयत खराब हो गई. उसने लड़की को पानी लेने के लिए किचन में भेज दिया. जब लड़की पानी लेने गई तो पीछे से नाबालिग को पकड़ लिया. इसके बाद नाबालिग रोने लगी. इस पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
लात घूसों और चप्पलों की बौछार…
लोगों ने आरोपी को मोहल्ले की गली में बैठा दिया और दोपहर में उसकी बुरी तरह पिटाई की. इस दौरान आरोपी खून से लथपथ हो गया. वह लोगों से पानी मांग रहा था, लेकिन लोग उसकी हरकत से इतने नाराज थे कि पानी की जगह महिलाएं, बच्चे और युवक सभी उसे बेल्ट, चप्पल, लाठियों से पीटते रहे.
रेप के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल
नंदिनी पुलिस के मुताबिक आरोपी इस घटना से पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था. सजा काटकर जेल से बाहर आने के बाद कुछ दिन तो ठीक रहे, लेकिन फिर से उन्होंने वही करने की कोशिश की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS