राजेंद्रग्राम में शांति समिति की बैठक: त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने पर हुई रायसुमारी, जानिए SDM और SDOP ने क्या की अपील ?
पुष्पराजगढ़। परशुराम जयंती और ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए राजेंद्रग्राम थाने में अनुभाग स्तर की बैठक हुई. पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न की गई. बैठक में थाना अमरकंटक, बेनीबारी और राजेंद्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
एसडीएम अभिषेक चौधरी ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सद्भावना पूर्ण तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मनाए ईद में नमाज अदा करने का स्थान मस्जिद ईदगाह या फिर ऐसे स्थान का चयन कर लें, जहां पर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो. कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें.
वहीं पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता ने कहा कि इन त्योहारों पर जिस स्थान पर त्योहार मनाए जा रहे हों, वहां शांति समिति के सदस्य निगरानी रखें. किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित होती है तो इसकी सूचना हमें या फिर संबंधित थाने में अवश्य दें. वैसे हम सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्थानों पर यह त्योहार मनाए जाने हैं वहां पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
सोनाली गुप्ता ने कहा कि आप सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए प्रशासन आप लोगों के साथ हैं. उक्त अवसर पर टीआई राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल और टीआई अमरकंटक मनोज दीक्षित ने भी शांति समिति के सदस्यों से त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील किए.
CCTV कैमरे लगाए जाने की चर्चा
शांति समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजेंद्रग्राम सभी विभागों का मुख्यालय है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इसके लिए ढाई लाख की राशि ग्राम पंचायत किरगी देगी. कुछ राशि व्यापारियों द्वारा दिए जाने पर आपसी सहमति से निर्णय लिया गया.
मीटिंग में ये रहे मौजूद
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, राजेंद्र गुप्ता , लक्ष्मण गुप्ता, एसआई मंगला दुबे, एएसआई यादवेंद्र सिंह, एएसआई मोनेन्द्र गोले, सचिव फूलचंद सिंह, मतलूब खान, महेश बंजारा, अजय अग्रवाल, सोभई सिंह, कैलाश मरावी, दलपत सिंह, जुनेद मंसूरी , जगदीश द्विवेदी, शशि कुमार मांझी, राकेश कुमार, नागेंद्र सिंह एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे.