footpath of Raipur Budha Talab broke down and got immersed in water: रायपुर के बूढ़ा तालाब का फुटपाथ टूटकर पानी में समा गया. करीब 18 करोड़ रुपये से संवारे जा रहे बूढ़ा तालाब में घटिया निर्माण के कारण यह स्थिति बनी. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि जिस वक्त फुटपाथ का ये हिस्सा तालाब में गिरा, उस वक्त वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
मीडिया में खबर आने के बाद मेयर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल अधिकारी-ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही. सड़क का हिस्सा तालाब में गिरने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
फिलहाल नगर निगम ने बैरिकेडिंग तो कर दी है लेकिन जिस जगह पर फुटपाथ बनाया गया है वह अंदर से खोखला दिख रहा है, फुटपाथ का दूसरा हिस्सा भी तालाब में गिर सकता है.
पाथवे का एक हिस्सा टूटने पर महापौर एजाज ढेबर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य से संबंधित अधिकारी को ठेकेदार को काली सूची में डालने तथा इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. अब उन्होंने इस जगह की मरम्मत कराने को भी कहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS