MP News: नामांतरण की एवज में रिश्वत मांग रहे पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा, आठ हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। पूरी कार्रवाई तहसील कार्यालय परिसर के आरआई विभाग में चल रही थी, जहां जबलपुर से आए सात सदस्यीय टीम ने आरोपी पटवारी रामनाथ बुनकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
शिकायतकर्ता आनंद गौतम ने बताया, मेरी पुश्तैनी जमीन जो हरदुआ स्टेशन के पास है। वो दो भाइयों के बटवारे में आई। उसके नामांतरण करने की एवज में पटवारी रामनाथ बुनकर ने आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर मैंने 14 नवंबर को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई। ऐसे में मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है।
लोकायुक्त निरीक्षक सुरेखा परमार ने बताया, कटनी के आनंद गौतम की शिकायत पर मुड़वारा नंबर-2 में पदस्थ पटवारी रामनाथ बुनकर को आठ हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने बंटवारे के बाद ऋण पुस्तिका में नाम चढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे थे। कटनी में एक बाद एक पांच लोकायुक्त की कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें कटनी के रिश्वतखोर पकड़े गए हैं। लोकायुक्त निरीक्षक की माने तो जिले में ऐसे ही रिश्वक्तखोरों पर शिकंजा कसा जाएगा।