स्लाइडर

Pathaan Controversy: पठान के समर्थन में सांसद विवेक तन्खा, कहा- बायकॉट का तरीका पसंद नहीं, यह एंटी सोशल है

ख़बर सुनें

देशभर में फिल्म ‘पठान’ का विरोध हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा फिल्म का समर्थन करते नजर आये उन्होंने हाल ही में कहा कि बायकॉट का तरीका मुझे पसंद नहीं है, यह तरीका एंटी सोशल होता है। फिल्म आपको पसंद है, या नहीं है… इसके लिए सेंसर बोर्ड होता है, आपत्ति है तो सेंसर बोर्ड इस सीन को हटा सकता है, अगर व्यक्तिगत रूप से फिल्म और आर्टिस्ट पर कमेंट करेंगे तो उसका कोई अंत नहीं है, ये इमेज देश के लिए अच्छी नहीं बन रही है। 

बॉलीवुड वालों से पूछिए किस तरह की इमेज बन रही है। वहीं, धार्मिक स्वतंत्रता कानून पर तंखा ने कहा है कि मुझे पहले कभी समस्या या थ्रेड नजर नहीं आई। लेकिन अब पब्लिसिटी ज्यादा है, एक्शन कम है, एकदा व्यक्ति को पकड़ लेते हैं, उसे तंग करने लगते हैं, धर्मांतरण करना, सोसाइटी को डायवर्ट करना। यह सब बीजेपी का काम है, जिससे उसे चुनाव में इसका फायदा मिले।

विस्तार

देशभर में फिल्म ‘पठान’ का विरोध हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा फिल्म का समर्थन करते नजर आये उन्होंने हाल ही में कहा कि बायकॉट का तरीका मुझे पसंद नहीं है, यह तरीका एंटी सोशल होता है। फिल्म आपको पसंद है, या नहीं है… इसके लिए सेंसर बोर्ड होता है, आपत्ति है तो सेंसर बोर्ड इस सीन को हटा सकता है, अगर व्यक्तिगत रूप से फिल्म और आर्टिस्ट पर कमेंट करेंगे तो उसका कोई अंत नहीं है, ये इमेज देश के लिए अच्छी नहीं बन रही है। 

बॉलीवुड वालों से पूछिए किस तरह की इमेज बन रही है। वहीं, धार्मिक स्वतंत्रता कानून पर तंखा ने कहा है कि मुझे पहले कभी समस्या या थ्रेड नजर नहीं आई। लेकिन अब पब्लिसिटी ज्यादा है, एक्शन कम है, एकदा व्यक्ति को पकड़ लेते हैं, उसे तंग करने लगते हैं, धर्मांतरण करना, सोसाइटी को डायवर्ट करना। यह सब बीजेपी का काम है, जिससे उसे चुनाव में इसका फायदा मिले।

Source link

Show More
Back to top button