Parliament Bills LIVE Update: अखिलेश बोले-संभल में हिंसा सोची समझी साजिश, संसद में अडानी मुद्दे पर विपक्ष के प्रदर्शन, सपा और TMC का किनारा
Parliament Bills LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Sambhal Violence | Sitharaman Jaishankar: संसद सत्र के छठे दिन मंगलवार को एक बार फिर अडानी और संभल हिंसा को लेकर हंगामा हुआ। सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘संभल में जो घटना हुई, वह एक सोची-समझी साजिश है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव थे। अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।’
Parliament Bills LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Sambhal Violence | Sitharaman Jaishankar: अखिलेश यादव के बयान पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ‘किसी अफसर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ। संभल में जो हुआ, बदायूं, जौनपुर और अजमेर शरीफ में जो हो रहा है, उसके आधार पर क्या यह पूरे देश को जलाने की साजिश है या नहीं?’
उन्होंने कहा- 24 नवंबर को सुबह 6 बजे पूरे संभल में पुलिस तैनात कर दी गई। संभल के लोगों को पता नहीं था कि पुलिस क्यों तैनात की जा रही है। कुछ देर बाद डीएम, एसएसपी, वकील और कुछ लोग पुलिस के साथ ढोल बजाते हुए मस्जिद में घुस गए। भीड़ को शक था कि वे मस्जिद में तोड़फोड़ करने जा रहे हैं।
अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन
Parliament Bills LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Sambhal Violence | Sitharaman Jaishankar: इससे पहले संसद के बाहर विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने अडानी और संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहा है।
Parliament Bills LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Sambhal Violence | Sitharaman Jaishankar: हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुई। गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिका में निवेशकों से धोखाधड़ी करने और सौर ऊर्जा का ठेका पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है।
Parliament Bills LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Sambhal Violence | Sitharaman Jaishankar: आरोप है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज़्योर पावर ग्लोबल को सौर परियोजनाएं दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को गलत तरीके से करीब 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS