MP News: बोहरा समाज का पाक रमजान माह शुरू, 30 दिन चलेगा इबादत का दौर
बोहरा समाज का रमजान माह बुधवार से शुरू हुआ।
– फोटो : अमर
विस्तार
दाऊदी बोहरा समाज के सबसे पाक महीने रमजान की शुरुआत बुधवार से हो गई है। दाऊदी बोहरा समाज ने बुधवार को पहला रोजा रखा। आने वाले 30 दिन तक समाज अल्लाह की इबादत करेगा।
बोहरा समाज के समाजसेवी मेहंदी हुसैन ने बताया कि लयलतुल कद्र 12 अप्रैल को और 30वां एवं आखिरी रोजा 20 अप्रैल को रहेगा। नौ अप्रैल को 19वें रोजे पर हजरत अली की शहादत का दिन होगा। उज्जैन के पांच मोहल्लों में वाअज का आयोजन होगा। उसी दिन रात को सैयदना साहब की ओर से सम्पूर्ण विश्व में निवासरत बोहरा समाजजनों के लिए विशेष भोजन का भी आयोजन किया जाएगा। रमजान के महीने में बोहरा समाज की सभी 27 मस्जिदों एवं कुछ हॉल में सुबह, दोपहर, शाम एवं रात्रि 12.30 को नमाज अदा की जाएगी। रमजान माह की खास नौ रातों में विशेष नमाज भी अदा की जाएगी। शाम को मगरिब की नमाज के बाद शहर की तमाम मस्जिदों व हॉल में रोजा इफ्तार करवाया जाएगा। शहर के सभी जमातखानों में बोहराजनों का सामूहिक भोज भी रोजा इफ्तार के बाद 30 दिनों तक रखा गया है।
छोटे या बड़े सभी रखते है रोजा
रमजान में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी बोहरा समाजजन इन तीस दिनों में रोजा रखेंगे और अल्लाह की इबादत करेंगे।