Indore News: क्लीनर ही निकला ड्रायवर का हत्यारा, पुलिस को बताई थी झूठी कहानी
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में एक ट्रक चालक की हत्या हो गई, क्लीनर ने पुलिस को बताया था कि चार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक रोका और ड्राइवर और उस पर हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस घायल क्लिनर से बयान लेकर घटना का जांच की तो पता चला कि क्लीनर ने ही ड्रायवर को मौत के घाट उतार दिया।
बुधवार सुबह ट्रक लेकर निकले उत्तर प्रदेश के चांदपुर क्षेत्र में रहने वाले ट्रक ड्रायवर जुल्फिकार का क्लीनर सत्येंद्र से ट्रक रोकने की बात पर खलघाट के पास विवाद हो गया। ड्रायवर ने सत्येंद्र को पीटा तो गुस्से में सत्येंद्र ने जुल्फिकार के सिर पर टाॅमी मार दी और शव को केबिन में रखकर इंदौर तक ले आया। यहां उसने खुद को घायल किया और पुलिस को बताया कि
स्कार्पियों में आए चार बदमाशों ने ट्रक का पीछा किया और तेजाजी नगर क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक कर रोका और ट्रक ड्राइवर और उस पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो ट्रक मेें लगे जीपीएस से पता चला कि क्लीनर ने जहां ट्रक को रोकना बताया, वहां ट्रक नहीं रुका। इसके अलावा टोल नाके पर भी स्कार्पियों वाहन की जानकारी नहीं मिली। पुलिस को क्लीनर पर शक हुआ। सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार लिया कि हत्या उसने ही की।