वीडियो

Oscars 2023 Nominations List: विवेक अग्निहोत्री की ‘कश्मीर फाइल्स’ की हुई शार्टलिस्ट? भारत की 3 फिल्में रेस में, देखें लिस्ट

नई दिल्ली. ऑस्कर अवॉर्ड 2023 यानी 95वें एकेडमी अवॉर्ड की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है. फिल्मकार एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने  ‘नाटू नाटू’ के साथ सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर नामांकन हासिल करके इतिहास रच दिया. वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी नामांकन हासिल किया है. इस बार भारत की तीन फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में हैं. दूसरी ओर ‘छेलो शो’, ‘कांतारा’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्मों को तगड़ा झटका लगा है. ये सभी फिल्में ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई हैं. जानिए फाइनल नॉमिनेशन में किस-किस को जगह मिली है…

भारत की कौन सी फिल्में फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट से हुईं बाहर
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ शामिल है. इस फिल्म की मेन लीड में आलिया भट्ट ने यादगार किरदार निभाया. वहीं पिछले साल सबसे ज्यादा विवादों में रही विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी बाहर हो गई है. सिर्फ 16 करोड़ में बनी फिल्म और 400 करोड़ कमाने वाली ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ भी धराशायी हो गई. वहीं, भारत की तरफ से ऑफिशियल इंट्री पाने वाली ‘छेलो शो’ में नॉमिनेशन की आखिरी रेस में पिछड़ गई.

‘नाटू-नाटू’ गाने से ऑस्कर अवॉर्ड की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की ऑफिशियल इंट्री ‘द लास्ट शो’ अंतिम पांच में स्थान बनाने में विफल रही. वहीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुकी ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’’ के ‘‘लिफ्ट मी अप’’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के ‘‘दिस इज ए लाइफ’ के साथ नॉमिनेशन मिला है. ‘नाटू-नाटू’ गाना साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. एम एम कीरावनी द्वारा रचित ‘नाटू नाटू’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली यह तीसरी बड़ी उपलब्धि है. कीरावनी ने इस महीने की शुरुआत में गाने के लिए गोल्डन ग्लोब के साथ-साथ क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता था.

बॉफ्टा के बाद ऑस्कर अवॉर्ड में ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ से उम्मीद
भारत की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ ने भी अंतिम नामांकन सूची में जगह बनाई है. शौनक सेन के निर्देशन वाले डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी के लिए ‘ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड’, ‘फायर ऑफ लव’, ‘ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स’ और ‘नवलनी’ के साथ नॉमिनेशन मिला है. दिल्ली में बनी यह फीचर फिल्म दो भाइयों, मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद पर आधारित है, जिन्होंने घायल पक्षियों, विशेष रूप से काली चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. सेन ने नामांकन मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है.

पिछले साल, भारतीय फीचर डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ डॉक्यूमेंट्री फीचर सेक्शन में अंतिम ऑस्कर नामांकन सूची का हिस्सा थी, लेकिन ‘समर ऑफ सोल’ हार गई. यह ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय डॉक्यूमेंट्री फीचर थी.

तमिल डॉक्यूमेंट्री ने भी मचाया धमाल
तमिल डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी वृत्तचित्र लघु विषय श्रेणी में नामांकन हासिल किया. कार्तिकी गोंसाल्विस द्वारा निर्देशित इस वृत्तचित्र को चार अन्य फिल्म ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ के साथ इस श्रेणी में नामांकित किया गया है. इससे पहले भारत की ‘स्माइल पिंकी’ और ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’’ ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. ऑस्कर के विजेताओं की घोषणा 12 मार्च को होगी.

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को ऑस्कर में 11 श्रेणी में नामांकन
साइंस फिक्शन फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को सबसे ज्यादा नामांकन मिला है. इसके अलावा, ‘टॉप गन: मेवरिक’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भी कई श्रेणी में जगह बनाई है. डेनियल शेइनर्ट और डेनियल क्वान की ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ 11 नामांकन मिले. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए मुकाबले में 10 फिल्म हैं. इनमें ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’, ‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’, ‘द फैबेलमैन्स’, ‘टार’, ‘टॉप गन: मेवरिक’, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘एल्विस’, ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘वीमेन टॉकिंग’ और ‘ट्राएंगल ऑफ सैडनेस’ हैं.

इन सितारों का है जलवा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मुकाबले में एना डी अरामास (ब्लोंड), केट ब्लैंकेट (टार), एंड्रिया रेजबोरो, (टू लेस्ली), मिशेल विलियम्स, (द फेबेलमैन्स) मिशेल योह (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) हैं. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दौड़ में ब्रेंडन फ्रेज़र (द व्हेल), कॉलिन फैरेल (द बंशीज ऑफ इनिशरिन), ऑस्टिन बटलर (एल्विस), बिल निघी (लिविंग) और पॉल मेस्कल (आफ्टरसन) हैं.

सहायक अदाकारा के खिताब के लिए एंजेला बैसेट (ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर), हांग चाऊ (द व्हेल), केरी कोंडोन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन), जेमी ली कर्टिस (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) और स्टेफनी सू (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) हैं,

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ब्रायन टायरी हेनरी (कॉजवे) जुड हिर्श (द फेबेलमैन्स), ब्रेंडन ग्लीसन (द बंशीज ऑन इनिशरिन), बैरी केघन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन) और के हुई क्वान (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) को नामांकन मिला है.

इन फिल्मों ने भी मचाया धमाल
अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (जर्मनी), ‘अर्जेंटीना, 1985’ (अर्जेंटीना), ‘क्लोज’ (बेल्जियम), ‘ईओ’ (पोलैंड), ‘द क्विट गर्ल’ (आयरलैंड) ने जगह बनाई है. मूल पटकथा के लिए ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’, ‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’, ‘द फेबेलमैन्स’, ‘टार’, ‘ट्रायंगल ऑफ सेडनेस’ को नॉमिनेशन मिला है.

Tags: Bollywood movies, Entertainment news., RRR Movie, The Kashmir Files

Source link

Show More
Back to top button