देश - विदेशस्लाइडर

13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo A58x 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo ने चीनी बाजार में Oppo A58x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A56 5G का टोन डाउन वर्जन है, जिसे बीते महीने चीन में पेश किया गया था। Oppo A58x 5G में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। Oppo फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है, जिसके साथ Mali-G57 MC2 GPU है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
 

Oppo A58x 5G कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Oppo A58x 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,200 यानी कि 14,500 रुपये है। Oppo का यह फोन Breeze Purple, Starry Sky Black और Tranquility Blue कलर में उपलब्ध है। चीन में इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
 

Oppo A58x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo A58x 5G में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,612 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ Mali-G57 MC2 से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस ओप्पो फोन में नाइट सीन, एआई आईडी फोटो, टाइम लैप्स और स्लो मोशन दिया गया है। डाइमेंशन के लिए इस फोन की लंबाई 163.8mm, चौड़ाई 75.1mm, मोटाई 7.99mm और वजन 186 ग्राम है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में साइड माउंटेज फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉगनिशन सपोर्ट मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Source link

Show More
Back to top button