ऑनलाइन ऐप से लोन लेकर फंसा युवक, धमकियों से डरकर की आत्महत्या


युवक ने ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसकर आत्महत्या कर ली।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में एक युवक ने ऑनलाइन ऐप से लोन लिया और उसके जाल में फंसकर आत्महत्या कर ली। ऐप की कंपनी उसे लगातार धमकियां दे रही थी।
24 वर्षीय युवक का नाम अमय ठाकुर है। वह कुछ समय से बीमार था और उसका पथरी का उपचार चल रहा था। पहले परिजन को लगा कि उसने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है लेकिन बाद में लोन ऐप का मामला साफ हुआ।
वह एक निजी कंपनी में काम करता था। हीरानगर पुलिस के मुताबिक घटना सुंदरनगर (मेन) की है। शनिवार शाम अमय पुत्र दीपक ठाकुर ने फांसी लगा ली। चाचा विजय ने बताया कि अमय का पथरी का उपचार चल रहा था। बहुत अधिक दर्द की वजह से वह अक्सर परेशान रहता था। पहले सभी को लगा कि कहीं बीमारी से परेशान होकर तो उसने आत्महत्या नहीं कर ली लेकिन जब बाद में मोबाइल की जांच की गई तो पूरा मामला साफ हुआ।
अमय ने लोन एप क्रेडिटबी से ऋण लिया था और किस्तें जमा न होने की वजह से ऐप से लगातार उसे मैसेज आ रहे थे। उसको ई-नोटिस भेजा गया था जिसमें लोन वसूली के लिए चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने अमय का फोन जब्त कर लिया है। ऐप और ऋण की जांच चल रही है। अमय के पिता कपड़े की दुकान पर काम करते हैं और उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।
आत्महत्या के कई मामले सामने आए
फटाफट लोन ऐप के कारण कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। यह ऐप आसानी से युवाओं को लालच में फंसा लेते हैं और बड़ी राशि लोन पर देकर बाद में ब्लैकमेल करने लगते हैं। कुछ समय पहले ही भागीरथपुरा में मैकेनिक अमित यादव ने पत्नी टीना, बेटी याना और बेटे दिव्यांश की हत्या कर स्वयं फांसी लगा ली थी। अमित ने इसी तरह के कई लोन ऐप से कर्ज ले लिया था और उसे इन सभी ऐप से लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया था।