ऑनलाइन गेमिंग हो सकती है महंगी, GST बढ़ाने की तैयारी
GoM की रिपोर्ट को जल्द ही विचार के लिए GST काउंसिल को दिया जा सकता है। मेघालय के वित्त मंत्री कॉनरैड संगमा की अगुवाई वाले GoM ने जून में GST काउंसिल को सौंपी रिपोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत का टैक्स लगाने की सिफारिश की थी। यह टैक्स प्लेयर की ओर से चुकाई जाने वाली फीस सहित गेमिंग की रकम पर लगना था। इसमें टैक्स लगाने के लिए गेम ऑफ स्किल या गेम ऑफ चांस जैसी कोई कैटेगरी नहीं रखी गई थी। हालांकि, काउंसिल ने GoM से रिपोर्ट पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था। इसके बाद GoM ने इस मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल से विचार विमर्श करने के साथ ही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग की थी।
गेम ऑफ स्किल या गेम ऑफ चांस की अलग कैटेगरी पर विचार करने के बाद GoM ने दोनों प्रकार की गेमिंग के लिए डीमेरिट गुड्स के तौर पर टैक्स लगाने का फैसला किया था। डीमेरिट गुड्स पर 28 प्रतिशत GST लगता है। हालांकि, इस टैक्स को कैलकुलेट करने के तरीके में कुछ छूट दी जा सकती है।
इससे पहले की रिपोर्ट में GoM ने पार्टिसिपेंट से मिली पूरी रकम पर टैक्स लगाने का सुझाव दिया था। इसमें वह रकम शामिल है जो एक प्लेयर दोनों प्रकार की ऑनलाइन गेमिंग के लिए जमा करता है। इससे प्लेयर्स को दिए जाने वाले प्राइज की रकम घट जाएगी और इस वजह से बहुत से प्लेयर्स ऐसे गैर कानूनी गेमिंग पोर्टल्स पर जा सकते हैं जो टैक्स नहीं काटते। महामारी के दौरान ऑनलाइन गेमिंग में तेजी आई थी और देश में गेमिंग के यूजर्स की संख्या बहुत अधिक बढ़ी थी। एक अनुमान के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट पिछले वर्ष लगभग 13,600 करोड़ रुपये से 2024-25 में बढ़कर लगभग 29,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।