Online Fraud
– फोटो : istock
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विद्युत विभाग के एक कार्यपालन अभियंता से शातिरों ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने इंजीनियर को कोरियर सर्विस का झांसा दिया और ऑनलाइन फार्म भरवाकर पांच रुपये का भुगतान कराया। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए। इसका पता चलने पर इंजीनियर ने बैंक को सूचना दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रावत रेसिडेंसी निवासी दीपक शर्मा बैकुंठपुर में विद्युत विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर हैं। उनके मोबाइल पर दो जनवरी को कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कोरियर सर्विस का कर्मचारी बताया। कहा कि कंपनी की सुविधा लेने पर कोरियर ब्वॉय घर से पार्सल लेगा और बताए गए स्थान पर डिलीवरी कर देगा। दीपक शर्मा को ठग की बताई स्कीम ठीक लगी और उन्होंने हां कह दिया।
इसके बाद ठग ने उन्हें एक लिंक भेजा और उसमें फार्म भरकर पांच रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा। आसान प्रक्रिया के चलते दीपक शर्मा ने फार्म भर दिया और यूपीआई से रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद भी दो-तीन दिनों तक कोई भी कोरियर लेने उनके घर कोई नहीं आया। संदेह होने पर दीपक ने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि भुगतान के बाद उनके खाते से तीन बार में रुपये निकाले गए हैं।