देश - विदेश

OnePlus Nord 4 अगले सप्ताह लॉन्च करेगी Nord 4, Snapdragon 7+ Gen 3 हो सकता है प्रोसेसर

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का Nord 4 अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। देश में इसका प्राइस 30,000 रुपये से कम हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 दिया जा सकता है। 

Android Headlines की रिपोर्ट में Nord 4 का कथित डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन व्हाइट, मिंट, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में है। इसका डुअल-टोन डिजाइन मेटल बिल्ड के साथ है। इसके फ्रंट में कैमरा के लिए होल-कट कटआउट दिया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Plus Gen 3 दिया जा सकता है। इसकी 5,500 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 

इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि OnePlus Nord 4 का बैंक ऑफर्स के साथ प्राइस 27,999 रुपये का हो सकता है। इस स्मार्टफोन को OnePlus Ace 3V के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है। OnePlus Ace 3V को मार्च में चीन में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM + 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) का है। 

हाल ही में कंपनी ने OnePlus 12 को नए Glacier White कलर में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 64,999 रुपये का है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच क्वाड HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) की LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट Hasselblad से ट्यून्ड है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-808 सेंसर और f/1.6 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Battery, Market, Demand, OnePlus, Launch, Video, Specifications, Variants, Storage, Camera, Sales, Prices

संबंधित ख़बरें

Show More
Back to top button