जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में खेत मिला एक क्विंटल विस्फोटक: ब्लास्टिंग पावर बढ़ाने के लिए होता था इस्तेमाल, कहीं कोई साजिश तो नहीं

One quintal of explosives found in Anuppur Kotma field: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत बसखाली गांव के पास शनिवार को एक खेत में आधी जली हुई आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री मिली।

जानकारी के अनुसार यह डेटोनेटर के साथ उपयोग किए जाने वाले लिक्विड बारूद का एक हिस्सा है। जो ब्लास्टिंग के दौरान विस्फोट की शक्ति को बढ़ाने का काम करता है। एक क्विंटल से अधिक वजन की विस्फोटक सामग्री को खुले मैदान में फेंक कर जला दिया गया है।

एक्सपायर हो चुकी है विस्फोटक सामग्री

लोगों का कहना है कि पास में संचालित निजी कोयला खदानों ने एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद यह विस्फोटक सामग्री फेंकी है।

अनूपपुर में निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला: कई थाने के बदले गए थाना प्रभारी, देखिए पूरी लिस्ट

खेत में पड़े विस्फोटक पदार्थ की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और पंचनामा तैयार कर कुछ पैकेटों को जांच के लिए जब्त कर निजी खदान को ही सौंप दिया। शेष विस्फोटक सामग्री को जेसीबी की मदद से पास में ही गड्ढा खोद कर दबा दिया गया।

पुलिस जांच कर रही है

थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि उक्त सामग्री विस्फोटक हो सकती है। लेकिन एक्सपायरी डेट होने के कारण किसी तरह की दुर्घटना की आशंका नहीं है। आखिर विस्फोटक सामग्री कहां से आई और किस तरह की विस्फोटक सामग्री है, इसकी जांच की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button