स्लाइडर

MP News: मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह में से पांच आरोपी गिरफ्तार

ख़बर सुनें

खंडवा जिले में ओम्कारेश्वर के मांधाता थाना क्षेत्र में भोगांवा गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे अंडे के ठेले पर दो युवकों का विवाद हो गया। दोनों के बीच हाथापाई हुई और फिर एक युवक अपने परिवारवालों को बुला लाया। सभी ने मिलकर अकेले युवक को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। उसे अचेत हाल छोड़ आरोपी भाग निकले। जब घायल को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को घेरना शुरू किया। पुलिस ने मंगलवार शाम तक छह में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लोकेंद्र पिता रमेश करजरे (35) और रवि पिता सेवकराम धारवे (25) ठेले पर अंडे खा रहे थे। नशे की हालत में इनका झगड़ा हो गया। बात मारपीट पर आई तो रवि अपने परिवार वालों को बुला लाया। महिला समेत सभी ने लोकेन्द्र को बेदम पीटा। जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि अंदरूनी चोट से मृत्यु हुई है। घटना का पता चलने के बाद आदिवासी नेता जवाहरी लाल बोरियाले, मृतक के परिजन और भील समाज के युवा थाना मांधाता पहुंचे। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि आईपीसी की धारा 302, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर छह आरोपी बनाए गए हैं। जिसमें एक नाबालिग और एक महिला आरोपी भी हैं। प्रकरण में आरोपी रवि पिता सेवकराम धारवे (25), सेवकराम पिता हीरालाल धारवे (50), बबलू पिता सेवकराम  (20), ताराचंद उर्फ छोटू पिता छोगालाल (40) सभी निवासी गोगावां समेत एक नाबालिग को पकड़ लिया है। अब आरोपी महिला शांता बाई की तलाश की जा रही है।

विस्तार

खंडवा जिले में ओम्कारेश्वर के मांधाता थाना क्षेत्र में भोगांवा गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे अंडे के ठेले पर दो युवकों का विवाद हो गया। दोनों के बीच हाथापाई हुई और फिर एक युवक अपने परिवारवालों को बुला लाया। सभी ने मिलकर अकेले युवक को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। उसे अचेत हाल छोड़ आरोपी भाग निकले। जब घायल को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को घेरना शुरू किया। पुलिस ने मंगलवार शाम तक छह में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लोकेंद्र पिता रमेश करजरे (35) और रवि पिता सेवकराम धारवे (25) ठेले पर अंडे खा रहे थे। नशे की हालत में इनका झगड़ा हो गया। बात मारपीट पर आई तो रवि अपने परिवार वालों को बुला लाया। महिला समेत सभी ने लोकेन्द्र को बेदम पीटा। जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि अंदरूनी चोट से मृत्यु हुई है। घटना का पता चलने के बाद आदिवासी नेता जवाहरी लाल बोरियाले, मृतक के परिजन और भील समाज के युवा थाना मांधाता पहुंचे। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि आईपीसी की धारा 302, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर छह आरोपी बनाए गए हैं। जिसमें एक नाबालिग और एक महिला आरोपी भी हैं। प्रकरण में आरोपी रवि पिता सेवकराम धारवे (25), सेवकराम पिता हीरालाल धारवे (50), बबलू पिता सेवकराम  (20), ताराचंद उर्फ छोटू पिता छोगालाल (40) सभी निवासी गोगावां समेत एक नाबालिग को पकड़ लिया है। अब आरोपी महिला शांता बाई की तलाश की जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button