जुर्मस्लाइडर

शहडोल सड़क हादसे में मौत: यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल, इतने की मौत

शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol district of Madhya Pradesh) जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक गोहपारू थाना क्षेत्र के चुंदी नदी (road accident near Chundi river of Gohparu) के पास सड़क हादसा हुआ है. शहडोल से बनारस (Shahdol to Banaras) जा रही नफीस ट्रेवेल्स की बस बेकाबू होकर पलट गई.

मिली जानकारी के मुताबिक बस यात्रियों से भरी थी. तेज रफ्तार के कारण बस बेलगाम हो गई. हादसे में एक यात्री की मौत (passenger died in Shahdol accident) हो गई. वहीं 10 अन्य यात्री घायल (10 other passengers have been injured) हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयसिहं नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.

जानकारी के मताबिक शहडोल से बनारस जा रही बस क्रमांक MP-18-P-0424 गोहपारू थाना क्षेत्र के चुंदी नदी के पास पलटी है. इस हादसे में देवलौन्द के ग्राम टांघर निवासी अजय सिंह गोंड़ की मौत हो गई. इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल है.

इसके साथ ही बस में सवार हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla of Himachal Pradesh) निवासी शेरसिंह राजपूत समेत सीधी जिले के रूपेश कुमार सोनी, कुसुम सोनी, ज्ञानेंद्र केवट, राम आश्रय प्रसाद मिश्रा, ब्रजेन्द्र सिह सेंगर घायल बताए जा रहे हैं.

साथ ही अनुपपुर जिले से मोनू गुप्ता, शहडोल निवासी बादशाह सिह गोंड़, शहडोल के जैतपुर ब्रज मोहन सिह गहरवार, घायल हो गए हैं. वहीं मामले की जानकारी लगते ही गोहपारू पुलिस (Gohparu police) मौके पर पहुंची. लोगों को इलाज के लिए जयसिहं नगर अस्पताल (Jai Singhnagar Hospital for treatment) ले गई.

Show More
Back to top button