महुआ शराब बनाकर बेचने वाला एक गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भाटापारा में थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा ग्राम रीकोखुर्द में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आठ हजार कीमत मूल्य की 40 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया है।
थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम रीकोखुर्द में दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कुल 40 लीटर हांथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपी गोविंद साहू पिता स्वर्गीय दयाराम साहू उम्र 56 साल निवासी ग्राम रीकोखुर्द के विरुद्ध थाना राजादेवरी में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।