OMG 2 Teaser Date Out: Akshay Kumar अपनी आने वाली फिल्म OMG 2 को लेकर बेहद चर्चा में हैं। उनका नजर आने वाला भगवान भोलेनाथ का look लोगों को काफी इंप्रेस किया है।
Sunday को अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ा update एक शार्ट वीडियो के जरिए दिया है जिसमें वह महादेव की तरह नजर आ रहे हैं और साथ ही इस वीडियो में टीजर रिलीज होने की डेट भी शेयर की गई है।
Film से Akshay Kumar का धमाकेदार लुक जारी हुआ है, जिसमें वो म्यूजिक के साथ एंट्री लेते दिख रहे हैं। Akshay Kumar ने अपने पूरे लुक की छोटी सी क्लिक शेयर की है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।
एक्टर ने सावन में शिव जी का लुक लेकर सभी को खुश कर दिया है। वीडियो में एक्टर लोगों की भीड़ में चलते नजर आ रहे हैं और लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।
अक्षय कुमार सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, गले पर नील और रुद्राक्ष माला पहने बाबा भोलेनाथ की तरह तैयार हुए नजर आ रहे हैं।
Akshay Kumar ने अपने इंस्टाग्राम पर यह video शेयर कर Film की टीजर की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। वीडियो को शेयर करते हुए Akshay Kumar ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘OMG टीजर आउट ऑन 11 जुलाई’।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS