छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवीडियोस्लाइडर

Durga Puja के दौरान अश्लील डांस, VIDEO: सांस्कृति आयोजन में फूहड़ गानों पर ठुमका, ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम छोड़कर गईं महिलाएं

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अश्लीलता थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आया है।

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: इससे नाराज महिलाएं और परिजन कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: जानकारी के अनुसार सरिया के मुख्य चौक पर स्थित दुर्गा पंडाल के सामने स्कूल मैदान में नवोदय दुर्गाोत्सव समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें आर्केस्ट्रा की महिला डांसरों को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान महिला डांसरों ने जमकर डांस किया।

अश्लील डांस को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: आर्केस्ट्रा की महिला कलाकारों का अश्लील डांस उस समय हुआ जब नवरात्रि के दौरान सामने पंडाल में दुर्गा मां की पूजा चल रही थी। इस तरह के अश्लील डांस को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: खासकर महिलाओं और परिजनों ने इस तरह के डांस को न सिर्फ अनुचित बताया, बल्कि इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ भी बताया।

भविष्य में ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने की मांग

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: महिलाओं का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की। फिलहाल इसका डांस वीडियो वायरल हो रहा है। दुर्गाोत्सव समिति की आलोचना हो रही है।

एक सप्ताह में यह तीसरी ऐसी घटना

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: एक सप्ताह में प्रदेश में यह तीसरी ऐसी घटना है। चार दिन पहले डोंगरगढ़ में एक जोड़े ने मंदिर में ही अश्लील हरकतें की थीं। वहीं रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर हंगामा किया था।

Obscene dance during Durga Puja VIDEO: सरगुजा में भी मैनपाट में एक कार्यक्रम में अश्लील डांस किया गया। वहां बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button