स्लाइडर

Indore News: इंदौर के कृष्णा मिश्रा की मुहिम ‘डू फॉर नेशन डोनेशन’ में प्रवासी भारतीयों ने भी जमा की राशि

अपनी मुहिम से कृष्णा मिश्रा ने कई प्रवासी भारतीयों को जोड़ा।

अपनी मुहिम से कृष्णा मिश्रा ने कई प्रवासी भारतीयों को जोड़ा।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर के रहवासी कृष्णा मिश्रा गुरुजी ने पिछले साल 26 जनवरी पर डू फाॅर नेशन डोनेशन मुहिम की शुरुआत की थी। उसे अच्छा प्रतिसाद मिला है। कई देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा की। इस मुहिम को उन्होंने इस बार के गणतंत्र दिवस पर भी जारी रखा। 

कृष्णा ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि  सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास इस देश केे लिए जरुरी है। इसके बाद मैने मुहिम शुरू की। जिसमें सिर्फ राष्ट्रीय पर्व पर न्यूनत राशि डू फाॅर नेेशन डोनेशन के तहत राहत कोष में जमा करने की अपील की।

 

इस मुहिम मेें भारत के अलग-अलग शहर के अलावा  अमेरिका,कनाडा,दुबई,स्वीडन,नेपाल,मलेशिया, सिंगापुर,हांगकांग के बसे प्रवासी भारतीयों ने राशि जमा की। उनमें से कुछ दानदाता से कृष्णा ने आनलाइन  चर्चा की। अमेरिका से नील मर्चेंट ने कहा कि मैं भले अमेरिका में जन्मा हुं, लेकिन मैने भी इस मुहिम में देश के लिए डोनेशन दिया हैै। कृष्णा  ने कहा राष्ट्रीय त्यौहार पर हर व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए कि वे न्यूतम राशि देश केे लिए दें। कृष्णा इस साल भी इस मुहिम से कई लोगों को जोड़कर प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा कराने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Source link

Show More
Back to top button