पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे दाम: जंग और चुनाव के बाद अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15-20 रुपये प्रति लीटर की होगी वृद्धि

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इसी बीच जनता के जेब से जुड़ी खबर है. देश में इस हफ्ते पेट्रोल-डीजल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो सकती है. यूक्रेन संकट के चलते वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, जिससे सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेगी इसकी पूरी संभावना है.
जानकारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी पहले होती थी, लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते चार महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, अब बढ़ोतरी तय है.
भारत अपनी कच्चे तेल की आवश्यकता का 85 प्रतिशत आयात के माध्यम से पूरा करता है. इस साल तेल की कीमतें पहले ही 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. कमजोर रुपया देश के लिए परेशानी बढ़ा रहा है.
उद्योग के सूत्रों ने कहा कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं के नुकसान को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जरूरत है.
बता दें कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति डॉलर के 13 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियां अब अपने नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हैं.
अमेरिकी तेल बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड रविवार शाम को बढ़कर 130.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया. यह जुलाई 2008 के बाद से कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001