ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Manipur में झटका से BJP की फूली सांसें: JDU ने सरकार से वापस ले लिया था समर्थन, जानिए फिर कैसे भाजपा की जान में जान आई ?

Nitish Kumar JDU Update; Manipur BJP | N Biren Singh Government MLA: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. एक घंटे के अंदर ही पार्टी हाईकमान ने न सिर्फ उनके फैसले को पलट दिया, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह को भी पद से हटा दिया.

वहीं, अब मणिपुर जेडीयू के उपाध्यक्ष भी समर्थन वापस लेने की बात कह रहे हैं.

बुधवार को शाम 4.30 बजे जेडीयू मणिपुर अध्यक्ष ने समर्थन वापस लेने का ऐलान किया. कुछ ही देर बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद मीडिया के सामने आए और समर्थन वापस लेने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा- ‘एनडीए को हमारा समर्थन जारी रहेगा.’

प्रसाद ने कहा कि ‘मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से बात किए बिना ही पत्र जारी कर दिया था. यह अनुशासनहीनता है. हम मणिपुर सरकार के साथ राज्य की जनता की सेवा करते रहेंगे.’

2022 के चुनाव में बीजेपी ने 60 में से 32 सीटें जीती थीं. जेडीयू के 6 विधायक जीते थे. इसमें से 5 विधायक बीजेपी के साथ चले गए. तीन निर्दलीय विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं। बिहार में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

केंद्र के साथ ही बिहार सरकार में भाजपा और जदयू भी सहयोगी हैं। कांग्रेस ने कहा- सरकार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने प्रतिक्रिया दी है।

ज्ञान रंजन ने कहा कि मणिपुर के हालात, वहां जिस तरह से अत्याचार हुए। वहां की सरकार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। इसके बाद वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज तक मणिपुर का दौरा नहीं किया है। राजद ने कहा- मणिपुर विधायक ने साहसिक कदम उठाया है मणिपुर में जदयू द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की खबर सामने आते ही राजद ने प्रतिक्रिया दी।

पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा था कि ‘मणिपुर में सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला करके जदयू विधायक ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के प्रति अविश्वास जताया है।

पूरे देश में इस तरह के हालात बनने जा रहे हैं। भाजपा जिस तरह की राजनीति करती रही है और उसके इरादे ऐसे ही थे, ऐसे नतीजे आने ही थे। मणिपुर विधायक ने साहसिक कदम उठाया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button