छत्तीसगढ़स्लाइडर

GPM: जिले में शुरू हुई पुलिस की नाइट कॉम्बिंग, सड़क पर उतरे 30 से ज्यादा जवान, जगह-जगह बनाए गए चेकिंग प्वाइंट

विस्तार

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पुलिस ने नाइट कॉम्बिंग शुरू कर दी है। इसके तहत 30 से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं और हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर इसे शुरू किया गया है। 

एसडीओपी अशोक वडेगांवकर के नेतृत्व में सोमवार रात थाना प्रभारी गौरेला, रक्षित निरीक्षक और थाने के 30 पुलिसकर्मियों ने मुख्य चौक-चौराहों, सहित मुख्य मार्गों व रेलवे स्टेशन पर कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान रात्रि में बेवजह घूमने, संदिग्धों की चेकिंग की गई, रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले लोगो की भी चेकिंग की गई। 

गौरेला, पेंड्रा और मरवाही में भी चेकिंग प्वाइंट्स लगाकर वाहनों की जांच की गई। अनैतिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के धरपकड़ और रोकथाम के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस भ्रमण कर रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

Source link

Show More
Back to top button