स्लाइडर

NIA Raid: रतलाम में पूछताछ के लिए फिर आ सकती है एनआईए, तीन आरोपियों का हवाला कारोबार से जुड़े होने का संदेह

विस्तार

मध्य प्रदेश के रतलाम में एनआईए की टीम एक बार फिर से रतलाम आ सकती है। एनआईए ने बीते दिनों रतलाम में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी। उसके बाद इन लोगों को पुलिस को सौंप कर टीम वापस चली गई थी। इस पूरे मामले को लेकर रतलाम पुलिस भी अब जांच में जुट गई है। इस मामले में एनआईए तीनों से पूछताछ के लिए फिर से रतलाम आ सकती है।

एनआईए की ओर से देश भर में कई ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान टीम ने कई लोगों को उठाकर पूछताछ की थी। इसी सिलसिले में टीम ने रतलाम के पिपलोदा स्थित हतनारा गांव के गजेंद्र सिंह और दो अन्य लोगों को भी पकड़ा था। इन तीनों लोगों से काफी देर तक पूछताछ की गई थी। बाद में रतलाम पुलिस को सौंप दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब स्थानीय पुलिस भी मामले में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, कहीं न कहीं रुपयों के लेन-देन से संबंधित मामला इनसे जुड़ा हुआ है। इस कारण से रतलाम पुलिस भी अपने स्तर पर इनपुट जुटा रही है और इन लोगों से पूछताछ करेगी। संभावना जताई जा रही है कि कुछ बड़ी जानकारी इनके माध्यम से निकल कर सामने आ सकती है। फिलहाल तीनों पुलिस की नजर में हैं और एनआईए भी इनसे आगे की पूछताछ के लिए रतलाम आ सकती है।

Source link

Show More
Back to top button