छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

न्यूज एंकर कत्लकांड केस के आरोपी को बेल: ब्वॉयफ्रेंड जिम संचालक की हुई थी गिरफ्तारी, पैसा और चरित्र शंका में कत्ल, जानिए क्यों मिली जमानत ?

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: छत्तीसगढ़ की मशहूर न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के आरोपी को हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में जमानत दे दी है। पांच साल से लापता सलमा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी जिम संचालक को करीब एक साल पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी ने डीएनए टेस्ट पर सवाल उठाए हैं। जिसके आधार पर कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली।

न्यूज एंकर का कातिल ब्वायफ्रेंड: 200 से ज्यादा लड़कियों को जाल में फंसाया, अश्लील फोटो-VIDEO जब्त, जानिए जिम ट्रेनर ने LOVE के लहू से कैसे लिखी डेथ मिस्ट्री ?

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: मुख्य आरोपी मधुर साहू ने पहले कोरबा के सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद उसने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की।

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: इसमें कहा कि पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं। पुलिस ने सलमा के शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया है। जिसमें 13 में से सिर्फ एक एसटीआर (शॉर्ट टेंडम रिपीट) मैच हुआ है।

रफ्तार ने छीनी पत्रकार की जिंदगी: MP की न्यूज एंकर को टैंकर ने कुचला, स्कूटी फिसलने से पहिए के नीचे आया सिर, मौके पर मौत

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि कंकाल सलमा का ही है। आरोपी के बचाव में कई तथ्य पेश किए गए। वहीं पुलिस यह बताने में विफल रही है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली है।

साल 2018 में अचानक लापता हो गई थी सलमा

दरअसल, सलमा सुल्ताना (25) कोरबा जिले के कुसमुंडा के एसईसीएल कॉलोनी में रहती थी। वह न्यूज एंकर का काम करती थी। इस दौरान साल 2018 में अचानक सलमा लापता हो गई। 20 जनवरी 2019 को जब उसके पिता की मौत हुई, तब भी वह इसमें शामिल नहीं हुई।

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिलासपुर के एक जिम संचालक मधुर साहू से उसकी दोस्ती और प्रेम संबंध थे। लेकिन, वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था।

साथी ने खोला हत्या का राज

जब कई सालों तक सलमा के बारे में किसी को पता नहीं चला, तो मधुर साहू का एक विश्वासपात्र भी अति आत्मविश्वास में आ गया। नशे की हालत में उसने मधुर के साथी के सामने सलमा की हत्या का राज खोल दिया। मधुर और उसके साथी के बीच लेन-देन को लेकर भी विवाद चल रहा था।

गला घोंटकर की गई थी सलमा की हत्या

जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मधुर फरार हो गया। पुलिस ने उसके दोस्तों और परिचितों से बयान लिए। 5 साल पहले की सीडीआर एनालिसिस की गई। इसमें पता चला कि 21 अक्टूबर 2018 को मधुर साहू और सहयोगी ट्रेनर कौशल श्रीवास ने शारदा विहार स्थित घर में सलमा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: इसके बाद शव को दूसरे आरोपी अतुल शर्मा की मदद से कोहड़िया पुल के पास दफना दिया था। इस पर पुलिस ने कोहड़िया मार्ग पर फोरलेन के आसपास खुदाई शुरू की, जिसमें पुलिस को एक नर कंकाल बरामद हुआ।

चरित्र संदेह और पैसों का लेनदेन बना हत्या की वजह

गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी मधुर ने बताया कि पैसों के लेनदेन और चरित्र संदेह के चलते एंकर की हत्या की गई। आरोपियों से हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किया गया। इसकी जांच के दौरान कुछ ऑडियो क्लिप मिले। शव को दफनाने के लिए जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

सलमा ने यूनियन बैंक से लोन लिया था

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: मार्च 2023 में राज्य स्तरीय ऑपरेशन मुस्कान में गुमशुदा महिलाओं और बच्चों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कुसमुंडा थाने में सलमा सुल्ताना की केस डायरी की भी गहनता से जांच की गई। परिजनों का बयान लेने पर पता चला कि सुल्ताना ने यूनियन बैंक से लोन लिया था।

आरोपी सुल्ताना के लोन की EMI भरता रहा

पुलिस ने जब यूनियन बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि लोन की EMI समय पर चुकाई जा रही थी। यह पैसा गंगाश्री जिम का मालिक और प्रशिक्षक मधुर साहू EMI के रूप में भर रहा था। पुलिस ने जब जांच तेज की तो इसकी भनक लगते ही मधुर साहू फरार हो गया।

Chhattisgarh News Anchor Salma Murder Case Gym Operator Madhur Sahu Gets Bail: पूछताछ में 2 महिलाओं और 3 पुरुषों के बयानों में विरोधाभास पाए जाने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद हत्या का राज खुल गया।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button