स्लाइडर

खुशखबरी: मध्यप्रदेश में तीन शहरों के लिए आज से शुरू हुई नई फ्लाइट, सीएम बोले- अब रीवा-उज्जैन का नंबर

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के लिए मंगलवार से नई उड़ान शुरू हो गई है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाई। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। चौहान ने तीनों शहरों को नवीन उड़ानों के लिए बधाई दी है। वहीं रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी बात कही है।

मध्यप्रदेश के तीन शहरों के लिए मंगलवार से नई उड़ानें शुरू हो गई। अलायंस एयर की यह उड़ानें जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर को जोड़ती हैं। मंगलवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से किया। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जिरिए शामिल हुए। वहीं जबलपुर के भाजपा सांसद ने भी नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री वीके सिंह का धन्यवाद दिया है।
 

चौहान ने कहा, एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की हमने योजना बनाई है, जिस पर जल्दी निर्णय होगा। रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी योजना राज्य सरकार ने बनाई है। आज मैं तीनों शहरों की जनता को नवीन उड़ानों के लिए बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जबलपुर के आसपास भी प्राकृतिक एवं पुरासंपदा बिखरी पड़ी है। ग्वालियर भी अपने आप में अद्भुत है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इंदौर ने अभी अभी स्वच्छता में सिक्सर मारा है।
 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा दूसरे महाद्वीप से चीते कूनो में लाए गए। हमारा राज्य टाइगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है, अब चीता स्टेट भी है। पर्यटन की असीम संभावनाएं मध्यप्रदेश में हैं। मध्यप्रदेश में चाहे पर्यटक स्थल हों, चाहे उद्योगों का विकास हो अब हम तेजी से बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि चारों दिशाओं में मध्य प्रदेश लगातार विकास और प्रगति कर रहा है। हमें इस विकास को और गति देनी है। चाहे वह औद्योगिक विकास हो, ट्यूरिज्म हो। चौहान ने कहा कि चारों दिशाओं में मध्यप्रदेश तीव्र गति से विकास कर रहा है, लेकिन इस गति को हमें और बढ़ाना है। बात चाहे औद्योगिक विकास की बात हो या पयर्टन की। सभी क्षेत्रों में हम बढ़ रहे हैं।

विस्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के लिए मंगलवार से नई उड़ान शुरू हो गई है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाई। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। चौहान ने तीनों शहरों को नवीन उड़ानों के लिए बधाई दी है। वहीं रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी बात कही है।

मध्यप्रदेश के तीन शहरों के लिए मंगलवार से नई उड़ानें शुरू हो गई। अलायंस एयर की यह उड़ानें जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर को जोड़ती हैं। मंगलवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से किया। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जिरिए शामिल हुए। वहीं जबलपुर के भाजपा सांसद ने भी नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री वीके सिंह का धन्यवाद दिया है।

 

चौहान ने कहा, एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की हमने योजना बनाई है, जिस पर जल्दी निर्णय होगा। रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी योजना राज्य सरकार ने बनाई है। आज मैं तीनों शहरों की जनता को नवीन उड़ानों के लिए बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जबलपुर के आसपास भी प्राकृतिक एवं पुरासंपदा बिखरी पड़ी है। ग्वालियर भी अपने आप में अद्भुत है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इंदौर ने अभी अभी स्वच्छता में सिक्सर मारा है।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा दूसरे महाद्वीप से चीते कूनो में लाए गए। हमारा राज्य टाइगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है, अब चीता स्टेट भी है। पर्यटन की असीम संभावनाएं मध्यप्रदेश में हैं। मध्यप्रदेश में चाहे पर्यटक स्थल हों, चाहे उद्योगों का विकास हो अब हम तेजी से बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि चारों दिशाओं में मध्य प्रदेश लगातार विकास और प्रगति कर रहा है। हमें इस विकास को और गति देनी है। चाहे वह औद्योगिक विकास हो, ट्यूरिज्म हो। चौहान ने कहा कि चारों दिशाओं में मध्यप्रदेश तीव्र गति से विकास कर रहा है, लेकिन इस गति को हमें और बढ़ाना है। बात चाहे औद्योगिक विकास की बात हो या पयर्टन की। सभी क्षेत्रों में हम बढ़ रहे हैं।

Source link

Show More
Back to top button