छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को दी मौत की सजा: पहले जनअदालत लगाई, फिर सबके सामने फांसी पर लटका दिया, सीने पर चिपकाया पर्चा

Naxalites killed 2 villagers in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाई है। दोनों को पुलिस मुखबिर होने के आरोप में फांसी पर लटकाया गया। इसके बाद उनकी शर्ट पर पर्चा भी चिपकाया गया, जिसमें भाजपा को भगाने समेत कई बातें लिखी थीं। इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है।

दोनों की हत्या से पहले जन अदालत भी लगाई गई थी, जहां सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। लोगों की मौजूदगी में दो लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, एक छात्र को सुरक्षित छोड़ दिया गया है। फांसी के फंदे से लटकाया दो दिन पहले 3 सितंबर को नक्सलियों ने जप्पेमरका गांव के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा का अपहरण कर लिया था।

छत्तीसगढ़ में 341 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर समेत कई पद शामिल, आदेश जारी

इसके अलावा मिरतुर के छात्रावास में पढ़ने वाले एक छात्र को भी नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। तीनों को नक्सलियों ने जप्पेमरका गांव के जंगल में जन अदालत लगाकर पेश किया था। ​​​​​​​इसके बाद माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा को रस्सी का फंदा बनाकर सभी ग्रामीणों के सामने पेड़ पर लटका दिया गया। छात्र को मुखबिरी न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

पर्चे पर 9 बिंदुओं में लिखी कई बातें

दोनों की हत्या करने के बाद उनके शर्ट पर एक पर्चा चिपका दिया गया। इस पर्चे में लिखा है कि ये लोग कई सालों से पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे। इसी के चलते इनकी हत्या कर दी गई। पर्चा में आस-पास के गांव के लोगों को भी धमकी दी गई है कि पुलिस का मुखबिर न बनें। इसमें यह भी लिखा है कि भाजपा को मार दिया जाए।

मुठभेड़ में 6 नक्सली फिर ढेर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एनकाउंटर, 2 महिला नक्सली भी शामिल, दो दिन पहले 9 माओवादी मारे गए थे

गुरुवार को जारी हुई तस्वीर

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने परिजनों और ग्रामीणों को इस बारे में पुलिस को न बताने की धमकी भी दी है। दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। नक्सलियों ने गुरुवार को उनकी हत्या की तस्वीर जारी की है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button