छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

चुनाव से 2 दिन पहले बीजेपी नेता की हत्या: नक्सलियों ने पुलिस की गोपनीय सिपाही होने का लगाया आरोप, इसलिए दी मौत की सजा

Naxalite murder of Bastar BJP leader Pancham Das Manikpuri: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर के बीजेपी नेता और उपसरपंच की हत्या कर दी है। देर रात नक्सली उपसरपंच पंचम दास के घर पहुंचे। इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ दिया और कुल्हाड़ी से हमला कर पंचम दास की हत्या कर दी।

घटना के बाद घटनास्थल पर नक्सली पर्चे भी फेंके गए। जिसमें लिखा है कि उपसरपंच व भाजपा नेता पंचम दास मानिकपुरी पुलिस के गोपनीय सिपाही के रूप में कार्यरत थे। इसलिए पीएलजीए ने उसे मौत की सजा दी है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। गृह मंत्री ने इस घटना को नक्सलियों की कायराना हरकत बताया है।

पिछले कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर थे

पंचमदास मानिकपुरी जिले के दंडवन गांव के रहने वाले थे। लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे। फिलहाल संगठन ने उन्हें शक्ति केंद्र के सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर थे।

पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी

नक्सलियों ने पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार की देर रात सादे लिबास में नक्सली उनके घर पहुंचे। सबसे पहले घर का लकड़ी का दरवाजा तोड़ा। फिर वह अंदर गया और पंचमदास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की जिम्मेदारी नक्सली संगठन की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ली है।

यह नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत है- विजय शर्मा

बीजेपी नेता की हत्या पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों ने उपसरपंच पंचम दास की कायरतापूर्ण तरीके से हत्या की है। उन्होंने कहा कि अगर आपके हाथ में बंदूक है तो आप किसी को भी मार डालेंगे।

सरकार चर्चा के लिए तैयार- विजय शर्मा

गृह मंत्री ने कहा कि सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हर पल तैयार है। संगठन, समूह या किसी भी माध्यम से चर्चा के लिए सहमत हों। उन्होंने कहा कि खून-खराबा खत्म होना चाहिए और बस्तर के हर गांव तक विकास पहुंचना चाहिए।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button