स्लाइडर

Navratri 2022: बिजासन धाम में भक्तों का सैलाब, दुर्गा सप्तमी पर 70 हजार दर्शनार्थियों ने किए दर्शन

ख़बर सुनें

सीहोर के सलकनपुर में स्थित बिजासन धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। रविवार को दुर्गा सप्तमी के अवसर पर 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओें ने मां बिजासन के दर्शन किए। इस दौरान कई बार सलकनपुर में जाम की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से लोगों को जाम से जल्दी राहत मिल गई।

नवरात्रि में सलकनपुर में दूर-दूर से जहां भक्त अपने वाहनों से आते हैं तो वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करके भी पहुंचते हैं। इस बार भी लगातार पदयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को अवकाश के चलते सुबह से ही सलकनपुर में भक्तों का तांता लगा रहा। पदयात्री भी दिनभर सलकनपुर पहुंचते रहे। 

चोर बने मुसीबत
सलकनपुर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओें के मोबाइल फोन एवं महिलाओं के गले से मंगलसूत्र लूटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नवरात्रि के दौरान 40 से अधिक मोबाइल फोन चोरी होने की सूचनाएं पुलिस को मिली है। इसके अलावा मंगलसूत्र एवं गले से चैन चोरी की शिकायतें भी पुलिस के पास आई हैं। रविवार को भी कई लोग मोबाइल फोन चोरी होने के आवेदन देने के लिए सलकनपुर पुलिस चौकी में पहुंचे। बताया जा रहा है कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सिविल में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, लेकिन इसके बाद भी वे अपने मंसूबों में कामयाब होकर घटनाओें को अंजाम दे रहे हैं।

विस्तार

सीहोर के सलकनपुर में स्थित बिजासन धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। रविवार को दुर्गा सप्तमी के अवसर पर 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओें ने मां बिजासन के दर्शन किए। इस दौरान कई बार सलकनपुर में जाम की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से लोगों को जाम से जल्दी राहत मिल गई।

नवरात्रि में सलकनपुर में दूर-दूर से जहां भक्त अपने वाहनों से आते हैं तो वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करके भी पहुंचते हैं। इस बार भी लगातार पदयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को अवकाश के चलते सुबह से ही सलकनपुर में भक्तों का तांता लगा रहा। पदयात्री भी दिनभर सलकनपुर पहुंचते रहे। 

चोर बने मुसीबत

सलकनपुर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओें के मोबाइल फोन एवं महिलाओं के गले से मंगलसूत्र लूटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नवरात्रि के दौरान 40 से अधिक मोबाइल फोन चोरी होने की सूचनाएं पुलिस को मिली है। इसके अलावा मंगलसूत्र एवं गले से चैन चोरी की शिकायतें भी पुलिस के पास आई हैं। रविवार को भी कई लोग मोबाइल फोन चोरी होने के आवेदन देने के लिए सलकनपुर पुलिस चौकी में पहुंचे। बताया जा रहा है कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सिविल में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, लेकिन इसके बाद भी वे अपने मंसूबों में कामयाब होकर घटनाओें को अंजाम दे रहे हैं।

Source link

Show More
Back to top button