ये क्या ! नवजोत सिंह सिद्धू की फिर फिसली जुबान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल के जवाब में दी गाली
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू की जुबान फिसल गई. सिद्धू प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए गाली दी. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू से लेबर कार्ड बांटने से जुड़ा सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कई बार अपनी ही सरकार पर हमले कर चुके हैं. वह बार-बार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साध चुके हैं. हाल ही में नवजोत सिंह को कांग्रेस ने एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है. सिद्धू को पंजाब चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस समिति के सदस्य हैं.
इससे पहले गुरुवार को पंजाब राज्य चुनाव समिति की बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें शुक्रवार से शुरू होंगी. टिकट वितरण प्रक्रिया पारदर्शी होगी. उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई बंटवारा नहीं है. सब एक साथ हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001