देश - विदेशस्लाइडर

Weather Today: दो दिनों में इन राज्यों में बारिश के आसार इन पहाड़ी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Publish Date: | Mon, 23 Jan 2023 08:50 AM (IST)

Weather Today । उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दो दिनों में एक बार फिर भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जो अगले दो से तीन दिन तक जारी रह सकता है। 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। वहीं आने वाले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और बिहार और अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा में रात और सुबह के समय घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है।

जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन का अलर्ट

मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे पहाड़ी राज्यों में सैर के लिए पहुंचे पर्यटकों को भी मौसम के प्रति अलर्ट रहने की अपील की गई है।

दिल्ली में बिगड़ी हवा का गुणवत्ता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई और राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड पर हवा की गुणवत्ता एक्यूआई 429 पर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

Posted By: Sandeep Chourey

 

Source link

Show More
Back to top button