Sunday Top News: जेल में बंद कर्नाटक के गैंगस्टर ने किए थे नितिन गडकरी के ऑफिस पर धमकी भरे कॉल्स पढ़िए अपडेट
Publish Date: | Sun, 15 Jan 2023 07:19 AM (IST)
Sunday Top News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस पर शनिवार को धमकी भरे दो फोन कॉल किए गए थे। अब पुलिस जांच में पता चला है कि जेल में कैद कर्नाटक के गैंगस्टर ने इस हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि कॉलर की पहचान जेल में बंद गैंगस्टर जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल में कैद है। उसी ने जेल के अंदर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय को धमकी भरे फोन किए थे।
इससे पहले शनिवार को समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी थी कि गडकरी के ऑफिस पर दिन में 11.30 और 11.40 बजे धमकी भरे कॉल किए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी।
पढ़िए देश-दुनिया की अन्य अहम खबरें
बिहार के शिक्षामंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने दी तहरीर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ आनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। प्रदेश के डीजीपी को भी पत्र भेजा है।
विदित हो कि गत दिनों शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को लेकर अशोभनीय टिप्प्णी की थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और जेल भेजने की भी मांग कर उत्तर प्रदेश के डीजी को ट््वीट भी किया।
शनिवार को शाम को उन्होंने ई-एफआइआर के जरिए तहरीर दी है। आचार्य ने कहा कि चंद्रेशखर को सरकार से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
बाइडन के आवास से वकील को मिले और गोपनीय दस्तावेज: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के वकील ने शनिवार को कहा कि गुरुवार को राष्ट्रपति के डेलावेयर स्थित घर में वर्गीकृत लिखे हुए पांच अतिरिक्त पृष्ठ पाए गए। इन पन्नों को तुरंत न्याय विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। बाइडन के विशेष अधिवक्ता रिचर्ड सौबर ने कहा कि वे वर्गीकृत लिखा हुआ
एक दस्तावेज न्याय विभाग को देने के लिए राष्ट्रपति के डेलावेयर स्थित आवास पर गए थे। न्याय विभाग के अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ ही थे। सौबर ने कहा, जब मैं अधिकारियों को दस्तावेज दे रहा था, तो इसी दौरान पांच अतिरिक्त पन्ने मिले। इन पन्नों पर भी गोपनीय लिखा हुआ था।
न्याय विभाग के अधिकारियों ने तत्काल इन पन्नों को अपने कब्जे में ले लिया। इस तरह अब तक छह पन्नों का गोपनीय दस्तावेज बाइडन के आवास से मिल चुका है। बाइडन की कानूनी टीम ने गोपनीय दस्तावेज मिलने की पुष्टि की है। ये दस्तावेज उस समय के हैं, जब बाइडन उपराष्ट्रपति थे।
Posted By: Arvind Dubey