Shraddha Walkar murder case: असम के सीएम बोले- देश में मजबूत नेता नहीं होगा तो हर शहर में आफताब पैदा होगा
Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा वाकर मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पर बयान दिया है। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान असम के सीएम ने कहा, अगर देश में मजबूत नेता नहीं होगा, देश को मां के रूप में सम्मान देने वाली सरकार नहीं होगी, तो ऐसे आफताब हर शहर में पैदा होंगे और हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। देखिए वीडियो
#WATCH | If today the country does not have a strong leader, a govt that respects nation as a mother, such Aftabs will emerge in every city and we will not be able to safeguard our society: Assam CM Himanta Biswa Sarma on Shraddha Murder Case (18.11.22) pic.twitter.com/HwZQn0BssF
— ANI (@ANI) November 19, 2022
आफताब पर हमले की आशंका, दिल्ली और महाराष्ट्र में प्रदर्शन
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ पुलिस जांच जारी है। कोर्ट ने उसके नार्को टेस्ट की अनुमति भी दे दी है। ताजा खबर यह है कि आफताब के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली और मुंबई में उसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पेशी पर ले जाते समय उस पर हमला हो सकता है। यही कारण है कि अब अधिकारियों ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी पर भी विचार किया जा रहा है। मुंबई में लोगों का आफताब के परिवार के खिलाफ भी गुस्सा है। आरोप है कि इस हत्याकांड में परिवार भी लिप्त है।
2020 में अस्पताल में भर्ती हुई थीं श्रद्धा
श्रद्धा और आफताब के रिश्तों को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इससे पता चल रहा है कि आफताब किस तरह श्रद्धा को टॉर्चर करता था। ताजा जानकारी के मुताबिक, अंदरूनी चोट के बाद साल 2020 में श्रद्धा अस्पताल में भर्ती हुई थी। 26 वर्षीय कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा 2020 में 3 से 6 दिसंबर के बीच मुंबई के पास वसई के एक अस्पताल में थीं। यह खुलासा श्रद्धा की दोस्त ने किया है। तब भी आफताब ने श्रद्धा के साथ मारपीट की थी, जिससे उसको चोट पहुंची।
इस बीच श्रद्धा के दोस्त भी सामने आने लगे हैं। इनके खुलासों से पता चल रहा है कि आफताब कितना हिंसक था। श्रद्धा की व्हाट्सएप बातचीत और दो साल पहले दोस्तों और सहकर्मियों के साथ इंस्टाग्राम चैट से पता चलता है कि उसे आफताब पूनावाला ने बुरी तरह पीटा था।
Posted By: Arvind Dubey