IGNTU अमरकंटक में राष्ट्रीय संगोष्ठी: जनजातीय समुदाय की स्वदेशी परंपराओं और डिजिटल भारत विषय पर दो दिवसीय National Seminar, 50 शोधपत्र किए जाएंगे प्रस्तुत

अमरकंटक। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में 25 मई और 26 मई को जनजातीय समुदाय के बीच स्वदेशी ज्ञान की अनूठी प्रथाओं और डिजिटल भारत में इसकी प्रासंगिकता विषय पर दो दिन के राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस संगोष्ठी में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी, मुख्य अतिथि और दैनिक भास्कर डिजिटल ,छत्तीसगढ़ के प्रमुख डॉ. विश्वेश ठाकरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
लोक संस्कृतिकर्मी डॉ. पी. सी लाल यादव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे. साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक प्रो.एम मोनी और माइक्रोसॉफ़्ट के भारतीय भाषाएँ और सुगम्यता के निदेशक डॉ. बालेन्दु शर्मा दधीच भी ऑनलाइन माध्यम से सभा को संबोधित करेंगे.
मिश्रित मोड में आयोजित इस संगोष्ठी में पांच तकनीकी सत्रों में 50 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाने हैं, जिसमें स्वदेशी परंपरा को विज्ञान के वाहन पर सवार कर देश दुनिया तक पहुंचने के विभिन्न तरीक़ों पर परिचर्चा होगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी करेंगे. इस संगोष्ठी की संयोजक पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक