देश - विदेशस्लाइडर

Pune highway accident: बेकाबू ट्रक कई वाहनों से टकराया, पुणे के नवले पुल पर हादसा, देखिए वीडियो

 

Pune highway accident: पुणे में बेंगलुरु-मुंबई स्थित नवले पुल पर बीती रात भीषण हादसा हो गया। एक-एक कर 48 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। कई वाहनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और प्रशासन रात में ही मौके पर पहुंच गया था, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ कि वाहन एक दूसरे से टकराए कैसे?

माना जा रहा है कि पुल में तकनीकी खामी के कारण ऐसा हुआ है। पुल पर ढलान अधिक है, इस कारण वाहन चालक गति पर काबू नहीं कर पाते हैं और दुर्घटना होती रहती है। वाहनों के टकराने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को पुणे के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना की शुरुआत एक भारी वाहन के ब्रेक होने के कारण हुआ। अब मांग की जा रही है कि यदि पुल को कोई बनाने में कोई तकनीकी खामी है तो उसे दूर किया जाना चाहिए, क्योंकि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। कोहरे और धुंध के कारण हादसों की आशंका बढ़ जाएगी।

Pune highway accident LIVE updates 48 vehicles damaged at Navale Bridge rescue teams rushed to spot
One of the vehicles damaged in the accident on Sunday. (
Image
Image
Image

Source link

Show More
Back to top button