Maharashtra: ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची

Maharashtra News: ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं और हालात से निबटने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक गोदाम में किसी शख्स के फंसे होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से लाखों के नुकसान का अंदाजा है। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा लिया है, ताकि आग ज्यादा दूर तक ना फैले। अभी ये जानकारी भी नहीं मिली है कि आखिर इतनी भयानक आग कैसे लगी।
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out at a godown in the Mumbra area of Thane city. 4 fire tenders & Mumbra police team on the spot. pic.twitter.com/njHhV1OEbh
— ANI (@ANI) October 16, 2022
इस मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।
(खबर अपडेट हो रही है)
Posted By: Shailendra Kumar






