Lata Mangeshkar: फिल्म जगत की तीन हस्तियों को मिला लता मंगेशकर सम्मान, इंदौर में लगेगी स्वर समाज्ञी की प्रतिमा

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन के अवसर पर उनकी जन्म स्थली इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिल्म जगत की तीन हस्तियों सिंगर कुमार शानू, आनंद-मिलिंद और शैलेंद्र सिंह को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में वर्चुअली रूप से जुड़े और कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए इंदौर में लता जी के नाम पर संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय की स्थापना करने की घोषणा की.
साथ ही इंदौर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। सीएम ने कहा कि लता जी द्वारा संगीत के क्षेत्र में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं।
तीन हस्तियों को मिला लता मंगेशकर सम्मान
प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने 2019 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान पार्श्व गायन के लिए शैलेन्द्र सिंह, 2020 का सम्मान संगीत निर्देशन के लिए आनंद-मिलिंद और 2021 का सम्मान पार्श्व गायन के लिए कुमार शानू को प्रदान किया।
कार्यक्रम के मौके पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत कुमार भिसे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे।
आज का दिन जिंदगी का सबसे अहम दिन: कुमार शानू
इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि गीत-संगीत परमात्मा के पर्याय है। कला एवं संस्कृति का संरक्षण एवं सवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गीत-संगीत के माध्यम से तनाव से मुक्ति मिलती है तथा सुख-शांति एवं संतुष्टि का मार्ग प्रशस्त होता है।
वहीं, सिंगर कुमार शानू ने कहा कि आज का दिन जिंदगी का सबसे अहम दिन है। लता जी के नाम से यह अलंकरण का महत्व मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा रहेगा। उन्होंने इस अलंकरण के लिए मुख्यमंत्री चौहान के प्रति से आभार व्यक्त किया। अलंकरण समारोह में प्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक एवं ग्रुप मुम्बई द्वारा सुरमयी प्रस्तुतियां दी गई।