देश - विदेशस्लाइडर

Jodhpur: बड़ी डकैती की प्लानिंग कर रहे छह अपराधी गिरफ्तार 4 पिस्टल 62 जिंदा कारतूस बरामद

जोधपुर, 17 अक्टूबर। जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने रविवार की देर रात झालामंड स्थित एक घर की घेराबंदी कर छापा मारा और डकैती की योजना बना रहे छह लोगों को पकड़ा। इनके पास से चार देशी पिस्टल और 62 जिंदा कारतूस बरामद हुए। मौके से चार पहिया वाहन और बाइक आदि जब्त किए गए है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। रविवार की देर रात बनाड पुलिस को सूचना मिली कि झालामंड स्थित एक मकान में कुछ लोग एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। जिस पर बनाड पुलिस ने पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचित कर योजना बनाई। पुलिस ने मकान की घेराबंदी की। और रेड डाली। मकान में रेड देते ही वहां मौजूद युवकों में हड़कंप मच गया। भागने का प्रयास भी किया गया, मगर सभी पकड़े गये। चूंकि मामला कुडी पुलिस थाना क्षेत्र का था, इसलिए अपराधियों को उन्हें सौंप दिया गया।

मौके से पुलिस ने छह युवकों को पकडा है। जिनके पास से चार देशी पिस्टल और 62 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। इसके अलावा मौके से चार कारें, दो टू व्हीलर को भी जब्त किया गया है। आरंभिक पड़ताल एवं जानकारी में सामने आया कि पकड़े गए लोग बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे। मगर पुलिस को भनक लगने पर बदमाशों को पकड़ लिया गया। घटना को लेकर कुडी पुलिस की तरफ से कार्रवाई जारी है।

Posted By: Shailendra Kumar

 

Source link

Show More
Back to top button