देश - विदेशस्लाइडर

IRCTC Goa Tour Packages: गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जानिए दो सस्ते टूर पैकेज

Publish Date: | Tue, 10 Jan 2023 08:29 PM (IST)

IRCTC Goa Tour Packages: आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए टूर पैकेज लेकर आता है। जिसमें ट्रेन से लेकर हवाई यात्रा शामिल है। अब IRCTC ने गोवा के लिए शानदार पैकेज पेश किए हैं। अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन टूर पैकेज से सफर का मजा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इन टूर पैकेज के बारे में।

गोवा वेकेशन्स एक्स इंदौर (Goa Vacations Ex Indore)

यदि आप नॉर्थ गोवा के साथ साउथ गोवा घूमना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज को ले सकते हैं। इस पैकेज में घूमने से लेकर रहने और खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। इसमें आने और जाने की फ्लाइट भी शामिल है।

– टूर की तारीख: 12 फरवरी से 1 मार्च 2023

– कहां से शुरू होगी यात्रा: इंदौर

– कितने दिनों का होगा टूर: 3 रात/4 दिन

– टूर पैकेज का किराया: एक व्यक्ति 26,200 रुपये, दो व्यक्ति 20300 रुपये और तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो 19850 रुपये।

– कैसे बुक करें- इस पैकेज को बुक करने के लिए यहां क्लिक करें

गो गोवा (Go Goa)

अगर आप पटना या हैदराबाद से गोवा जाना चाहते हैं, तो ये पैकेज अच्छा विकल्प है। इस पैकेज में गोवा के हर फेमस जगह घूम सकते हैं। इस टूर में रहने और खाने-पीने की भी सुविधा है।

– ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट

– टूर की तारीख: 21 जनवरी 2023

– समय: 3 रात/4 दिन

– टूर पैकेज का किराया: एक व्यक्ति 33,740 रुपये, दो व्यक्ति के लिए 28180 रुपये और तीन लोग एक साथ सफर करते हैं तो 27810 रुपये।

– कैसे बुक करें- इस पैकेज को बुक करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें-

IRCTC Tour Packages: सिर्फ 8300 रुपये में करें वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC ने पेश किया शानदार पैकेज

IRCTC Tour Package: रेलवे का शानदार ऑफर, सिर्फ 37 हजार में करें राजस्थान के कई शहरों की सैर

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया बैंकॉक और पटाया पैकेज, रहना-खाना फ्री, देखें डिटेल्स

Posted By: Kushagra Valuskar

 

Source link

Show More
Back to top button